Aapka Rajasthan

Bundi शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की उपशाखाओं के चुनाव 8 व 15 सितंबर को होंगे

 
Bundi शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की उपशाखाओं के चुनाव 8 व 15 सितंबर को होंगे

बूंदी न्यूज़ डेस्क,  बूंदी राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के छह उपशाखाओं के चुनाव 8 सितंबर को होंगे। निर्वाचन अधिकारी दिलीप मित्तल ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश संगठन के निर्देश पर 8 व 15 सितंबर को दो चरणों में उपशाखाओं का निर्वाचन करवाया जाएगा। जिला संगठन मंत्री रामराज बराला ने बताया कि 8 सितंबर को तालेड़ा उपशाखा के चुनाव राउमा स्कूल तालेड़ा में होंगे।

इसके लिए चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश राठौड़ व पर्यवेक्षक राजेश कछावा को बनाया। केपाटन उपशाखा के चुनाव राउमा स्कूल केपाटन में चुनाव अधिकारी सतीश प्रजापत व पर्यवेक्षक गोविंद मीणा, कापरेन शाखा के महात्मा गांधी रावि कापरेन स्टेशन में चुनाव अधिकारी नरेश मीणा व पर्यवेक्षक जोधराज मीणा, बूंदी नगर के महात्मा गांधी रावि रजतगृह में चुनाव अधिकारी हनुमान उपाध्याय व पर्यवेक्षक राकेश शर्मा, उपशाखा देई के राउमा स्कूल के चुनाव अधिकारी बाबूलाल यादव व पर्यवेक्षक रामप्रसाद माली और नैनवां उपशाखा के चुनाव राबाउमा स्कूल के चुनाव अधिकारी प्रदीप यादव व पर्यवेक्षक महेंद्र गौड़ के निर्देशन में होंगे। चुनाव शांतिप्रिय कराने के लिए जिलाध्यक्ष अनिल सामरिया ने सभी उपशाखा के कार्यकर्ताओं से कहा है।