राणा सांगा विवाद के चलते राजपूत समाज ने SP सांसद रामजीलाल को दी चेतावनी, कहा 'सोझ समझकर आएं...'

बूंदी न्यूज़ डेस्क - समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा मेवाड़ के पराक्रमी योद्धा महाराणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। देशभर के अलग-अलग राज्यों में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। राजस्थान में सर्व हिंदू समाज और राजपूत समाज से जुड़े लोगों में काफी गुस्सा है। राजस्थान के बूंदी में राजपूत समाज से जुड़े लोगों ने सोमवार को बहादुर सिंह सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया और सांसद को निलंबित करने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं करणी सेना ने सांसद के राजस्थान आगमन पर विरोध की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सांसद राजस्थान या कोटा बूंदी आए तो उनका विरोध किया जाएगा और उन्हें जूतों की माला पहनाई जाएगी।
अब सोच समझकर राजस्थान आएं सांसद
बहादुर सिंह सर्किल पर विरोध प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज के लोगों ने सांसद की फोटो की प्रति जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। राजपूत करणी ने चेतावनी दी कि अब सांसद सोच समझकर राजस्थान आएं और अपनी सुरक्षा साथ लेकर आएं। करणी सेना के संभागीय अध्यक्ष बुंदेल सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने लोकसभा में मेवाड़ के पराक्रमी योद्धा महाराणा सांगा के खिलाफ टिप्पणी कर समस्त हिंदू समाज व राजपूत समाज को अपमानित करने का प्रयास किया है। इस सांसद ने महान इतिहास के योद्धा को भी अपमानित करने का प्रयास किया है। ऐसे सांसद की सदस्यता तत्काल निलंबित की जानी चाहिए।
संकीर्ण विचारधारा वाले सांसद को निलंबित किया जाना चाहिए
प्रदर्शन के दौरान मौजूद युवाओं ने नारेबाजी कर महाराणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणी पर गहरा आक्रोश जताया तथा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के संभागीय अध्यक्ष बुंदेल सिंह राठौड़ ने कहा कि ऐसी संकीर्ण मानसिकता वाले कुछ सांसदों की संसद सदस्यता तत्काल निलंबित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक महान योद्धा पर इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है।
एसडीएम ने धरना स्थल पर पहुंचकर ज्ञापन लिया
श्री राजपूत करणी सेवा व क्षत्रिय शिक्षा प्रचारिणी समिति के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के सांसद के खिलाफ सोमवार को बहादुर सिंह सर्किल से कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन किया जाना था। हालांकि बूंदी में प्रदेश के राज्यपाल के एक दिवसीय दौरे के चलते कलेक्ट्रेट के अंदर व बाहर आम लोगों का प्रवेश बंद था। ऐसे में बहादुर सिंह सर्किल पर ही सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बूंदी एसडीएम एचडी सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों की बात सुनी और उनका ज्ञापन लिया। ज्ञापन में राष्ट्रपति से सांसद को तुरंत प्रभाव से संसद की सदस्यता से निलंबित करने की मांग की गई है। प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के संभाग उपाध्यक्ष भीपेंद्र सिंह मंडेलिया, जिला अध्यक्ष चंद्र सिंह शक्तावत, जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह हाड़ा, अनिरुद्ध सिंह हाड़ा, जिला सचिव विश्वेंद्र सिंह तंवर, सह सचिव जनक सिंह, सचिव भूपेंद्र सिंह सहित हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।