Aapka Rajasthan

Bundi हिण्डोली एवं बसोली मोड़ पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू

 
Bundi हिण्डोली एवं बसोली मोड़ पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी हिण्डोली बायपास गैस गोदाम के पास एव बसोली मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य एनएच एआई द्वारा शुरू करवा दिया है।जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 52 हिण्डोली गैस गोदाम व बसोली मोड दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर मिलते हैं। दोनों स्थानों पर ओवरब्रिज नहीं होने से वहां पर आए दिन सड़क दुर्घटना होती है। बसोली मोड़ पर तो चालकों को आधा किलोमीटर गलत दिशा में चलना पड़ता है। यहां पर अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की जाने जा चुकी है। गत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 70 करोड की लागत से स्वीकृत ओवरब्रिज का कार्य शुरू करवा दिया गया है। एनएचएआई के साइट इंजीनियर गोविंद सिंह पंवार ने बताया कि संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी लाने निर्देश दिए हैं।एक वर्ष में दोनों ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जाएगा।