Aapka Rajasthan

Bundi खेल परिसर में हुई प्रतियोगिताएं, दौड़ में दिखाया दम

 
Bundi खेल परिसर में हुई प्रतियोगिताएं, दौड़ में दिखाया दम
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी  महेश नवमी महोत्सव के अवसर पर रविवार को खेल संकुल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बालक- बालिकाओं, युवक - युवतियों व महिलाओ ने ट्रेक पर अपनी प्रतिभा से पुरस्कार जीते। मीडिया प्रभारी नारायण मण्डोवरा ने बताया कि 2.5 फीट बालक- बालिकाओ की संयुक्त 50 मीटर दौड़ में प्रथम अयांश झंवर व नायशा लखोटिया व तृतीय धृति माहेश्वरी रही । 2.5 से 3 फीट की बालिकाओं की 50 मीटर दौड़ में प्रथम गौरवी बाहेती द्वितीय वियरा माहेश्वरी तृतीय हर्षिका रही । 3 से 4 फीट बालक वर्ग 100 मीटर में प्रथम ओजस मंत्री द्वितीयपुलकित फलोड व तृतीय वेद मण्डोवरा रहे । बालिका वर्ग में प्रथम चार्वी गुप्ता द्वितीय नार्वी माहेश्वरी व तृतीय भाविका बागला एवं मैत्री डांगरा रही । 4 से 5 फीट बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम अक्षत लढ़ा व द्वितीय रितिष मंत्री रहे । बालिका वर्ग में प्रथम आरवी माहेश्वरी द्वितीय चार्वी नुवाल व तृतीय गौरी मूंदड़ा रही । 5 फीट के युवकों की 100 मीटर में प्रथम सौय कासट द्वितीय कृष्णन तोषनीवाल व तृतीय हर्षित मोदी रहे ।

400 मीटर में प्रथम अक्षत मूंदड़ा, द्वितीय पार्थ बागला व तृतीय प्रकाश तोतला रहे। अविवाहित युवतियों की 100 मीटर में प्रथम श्रद्धा बिड़ला, द्वितीय एकांशी माहेश्वरी व तृतीय मयूरी तोषनीवाल व खुशी माहेश्वरी रही। युवकों की 4गुणा 100 मीटर में प्रथम हर्षित मोदी एण्ड टीम द्वितीय सक्षम तोतला एन्ड टीम व तृतीय शोभित सोमानी एन्ड टीम रहे । युवती वर्ग में प्रथम श्रद्धा बिडला एण्ड टीम द्वितीय जान्हवी लखोटिया एन्ड टीम व तृतीय आर्वी माहेश्वरी एन्ड टीम रही । वरिष्ठ जनो की 100 मीटर दौड़ में प्रथम भगवान झंवर द्वितीय भगवान सोमानी व तृतीय शिव तोषनीवाल रहे। विवाहित महिलाओं की 4गुणा 400 रिले दौड़ में प्रथम निधी तोषनीवाल एन्ड टीम द्वितीय सीमा गगरानी व तृतीय शोभा सोमानी एन्ड टीम रही। संचालन मनीष मंत्री ने किया। प्रतियोगिताएं सपन्न करवाने में सन्तोष पाटनी ,गुरुदत्त शर्मा , अनिल जैथलिया, मोहन तोषनीवाल व नारायण बाहेती की भूमिका रही।