Aapka Rajasthan

Bundi गजानन के स्वागत को तैयार छोटीकाशी, आज घर-घर विराजेंगे बप्पा

 
Bundi गजानन के स्वागत को तैयार छोटीकाशी, आज घर-घर विराजेंगे बप्पा

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर शहरा में चहुंओर उल्लास है। शहर में पांडाल सज कर तैयार है। मंदिरों में सजावट और घर-घर बप्पा का इंतजार बना हुआ है। मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त पर दस दिवसीय उत्सव में जयकारे लगेंगे तो हर राह पर श्रद्धा का भाव बनेगा। धार्मिक उत्सव को लेकर मूर्तिकार भी प्रतिभाओं में भाव के अंतिम रंग भरने लगे हैं। शहर में करीब 150 से ज्यादा बड़ी प्रतिमा तो 500 से ज्यादा छोटी प्रतिमा विराजमान होगी। कोरोना काल के बाद इस बार मूर्तिकारों के चेहरे भी खिले हुए है। पीओपी और मिट्टी से प्रतिमा तैयार करने का काम होने लगा है। इधर,वही शहर में मंगलवार शाम 5 बजे गणेश महोत्सव समिति की और से गजानन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति की और से तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर में गणेश चतुर्थी पर घर और सार्वजनिक पांडालों में गजानन विराजित होंगे। श्रद्धालुओं की टोली इसके लिए जुटने लगी है। 10 दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम की धूम रहेगी।

कई तरह के रंग भर तैयार की मूर्तियां

घर और सार्वजनिक स्थानों पर विराजमान करने के लिए गणपति की अलग-अलग साइजों में मूर्तियां बन कर तैयार है। देवपुरा के मूर्तिकार के अनुसार मिट्टी और पीओपी से प्रतिमाएं बनाई गई है। अलग-अलग साईज के अनुसार प्रतिमा की रेट निर्धारित है। गत साल की तुलना में इस बार अच्छी ब्रिकी हुई है। महंगाई कुछ बड़ी है,लेकिन लोगों का बप्पा के प्रति उत्साह कम नहीं हुुआ है। प्रतिमाओं में कई तरह के रंग भरे है। मंशापूर्ण गणेश मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना और आरती के प्रश्चात शोभायात्रा रवाना होगी। समिति अध्यक्ष महावीर मोदी और संयोजक महावीर जैन ने बताया कि शोभायात्रा रामप्रकाश टॉकीज, बालचंद पाड़ा, सूरज जी का बढ़, नाहर का चौहट्टा,तिलक चौक,सदर बाजार,चौमुखा बाजार,इंद्रा मार्केट होते हुए भूरा गणेश मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। जहां पर महाआरती की जाएगी। प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि शोभायात्रा में डेढ़ दर्जन से अधिक इलेक्ट्रॉनिक और जीवंत झांकियो के साथ गजानन की प्रतिमा शोभायात्रा में शामिल रहेगी। बैंड बाजे व मशक बैंड स्वर लहरिया बिखेरते हुए चलेंगे। वहीं नैनवां रोड चौराहा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर जय भवानी नवयुवक मंडल के तत्वाधान में गणेश चतुर्थी पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी। जय भवानी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रदीप कश्यप ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर गणपति का विशेष पाडांल सजाया जाएगा।