Bundi शिक्षा के साथ-साथ व्यापार में भी आगे आए युवा

बूंदी न्यूज़ डेस्क, अखिल भारतीय श्री मीणा समाज विकास समिति की ओर से वार्षिक उत्सव एवं श्री मत्स्य भगवान जयंती महोत्सव पर शोभायात्रा रविवार शहर में निकाली। रविवार सुबह 11 बजे कुंभा स्टेडियम पर समाज के लोग एकत्रित हुए। इसके बाद खोजा गेट गणेशजी की विधिवत पूजा अर्चना के बाद 12 बजे कुंभा स्टेडियम से शोभायात्रा रवाना हुई। शोभा यात्रा खोजा गेट होती हुई खेल संकुल, सर्किट हाउस, बत्ती चौराहा, अहिंसा सर्किल, एक खंभा की छतरी, कोटा रोड, सब्जी मंडी रोड, केनसिंह चौराया, रानीजी की बावड़ी, बायपास रोड होते हुए श्री मत्स्य भगवान मंदिर में दोहपर 4:30 बजे आम सभा में परिवर्तन हुई। शोभायात्रा में आगे आगे मीणा समाज के लोग मत्स्य भगवान की जयकारे लगाते हुए चल रहे थे और उनके पीछे बैंड बाजे एवं डीजे की धुन पर युवाओं की टोली चल रही थे।शोभायात्रा में 5 डीजे, 2 परंपरागत बैंड, दो दर्जन घोड़ियां एवं 2 अखाड़े में युवा करतब दिखाते हुए चल रहे थे।
श्री मत्स्य भगवान की झांकी के साथ समाज के पदाधिकारी चल रहे थे। समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा रहे। अध्यक्षता पूर्व सांसद रामनारायण मीणा की।विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष नरेश मीणा, युवा अध्यक्ष मनीष मीणा मुकेश मीणा, आदिवासी महिला प्रदेश उपाध्यक्ष पार्वती मीणा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा मंचासीन रहेंगे। सभी अतिथियों ने समाज को एकजुट होने का आह्वान किया और शिक्षा के साथ-साथ व्यापार एवं राजनीति में भी आगे आने के लिए कहा। शोभायात्रा में श्री मत्स्य भगवान, महाराजा बूंदा मीणा, शेर पर सवार माताजी, महादेव, भगवान गणेश, माता पार्वती आदि झाकियां आकर्षण का केंद्र रही।