Aapka Rajasthan

Bundi युवा पीढ़ी देश का भविष्य, किसान व गरीब को बनाना होगा सशक्त

 
Bundi युवा पीढ़ी देश का भविष्य, किसान व गरीब को बनाना होगा सशक्त

बूंदी न्यूज़ डेस्क, केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय कोटा द्वारा गुरुवार को यहां चौगान जैन नोहरा परिसर में लगाई गई तीन दिवसीय ‘विकसित भारत संकल्पित भारत’ मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर एवं नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने विधिवत शुभारंभ किया। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आमजन के कल्याण के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभ लेने के लिए जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि येाजनाओं के बारे में युवाओं, महिलाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने में यह प्रदर्शनी कारगर साबित होगी।

उन्होंने कहा कि भारत को आगामी 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवा, महिला, किसान व गरीब को सशक्त बनाना होगा। युवा पीढी देश का भविष्य है। सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य एवं प्रदर्शनी के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियां पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी देकर आमजन को देकर जागरूक किया। इस अवसर पर विभागीय पंजीकृत दल अमित चकरी छाबडा बारां के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। प्रदर्शनी का निजी एवं राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं, स्काउट गाइड एवं एनसीसी कैडेटस ने अवलोकन किया। इसमें सरकारी योजनाओं तथा मौसम गेम्स, वर्चुअल रियलटी वीडियो का एलईडी के माध्यम से प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी शहर में 10 फरवरी तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आमजन के लिए नि:शुल्क खुली रहेगी। संचालन प्रचार सहायक प्रेमसिंह यादव ने किया। प्रचार सहायक नेमीचंद मीणा ने आभार जताया।