Aapka Rajasthan

Bundi महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनने की जरूरत है

 
Bundi महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनने की जरूरत है

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को महिला अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में ’’छात्रा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम’’ का आगाज हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि राजकीय विधि महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ.रजनी परमार रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप-प्रज्वलन के साथ से हुआ। महिला अध्ययन केंद्र प्रभारी डॉ. पूजा सक्सेना ने अध्ययन के साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील रहने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। मुख्य वक्ता परमार ने भारतीय दण्ड संहिता में महिला सुरक्षा एवं अधिकार संबंधी विविध विधियों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने छात्राओं को उनके अधिकारियों के बारे में जागरूक करते हुए छेड़छाड़, स्वेच्छा के विरुद्ध स्पर्श सहित कई तरह अपराधों के बारे में सावचेत किया। विधि के द्वारा प्रत्येक कदम पर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की गई है,लेकिन जागरूकता के अभाव में वे इन कानूनी सुरक्षा का लाभ उठाने से वंचित रह जाती है । आवश्यकता है कि महिलाएं जागरूक एवं सशक्त बने। डॉ. अनीता यादव ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि नारी जागृति ही नारी सशक्तीकरण का रूप है । इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ.पूर्णचन्द्र उपाध्याय, महाविद्यालय की समस्त महिला संकाय सदस्य तथा नियमित छात्राएं उपस्थित रही। प्रभारी के अनुसार मंगलवार को ’महिला स्वास्थ्य’ विषय पर व्याख्यान होगा।