Aapka Rajasthan

Bundi कचरा उठाव के लिए प्रति घर 40 रुपये देने होंगे, तभी सुविधा

 
Bundi  कचरा उठाव के लिए प्रति घर 40 रुपये देने होंगे, तभी सुविधा 
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी नगर पालिका में अब साफ सफाई के लिए शुल्क लगाने को कहा है,उनका कहना है कि साफ सफाई चाहिए तो शुल्क देना होगा।b गुरुवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कहा कि मुख्य मुख्य चौराहों पर थड़ी लगाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। शर्मा ने बताया कि हिण्डोली कस्बे के सौंदर्य करण के लिए साफ सफाई सबसे जरूरी है।इसके लिए एक रोड मैप तैयार किया गया है। घर-घर कचरा संग्रहण के लिए 40 प्रति माह और बाजार से कचरा संग्रहण के लिए के लिए डेढ़ सौ रुपए माह और रेस्टोरेंट होटल वालों के लिए अलग से शुल्क रखा गया है।

शर्मा ने बताया कि जो भी मकान मलिक या दुकानदार डिवाइडर पर कचरा फेंकते हुए पाया गया, तो उसके जुर्माना भी लगेगा और सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही जो दुकानदार नाले के बाहर अपने सामान को फैला कर रखते हैं। अभियान चलने पर अगर सामान दुकान के बाहर पड़ा मिला तो जब्त किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी शर्मा ने बताया कि कस्बे के मुख्य चौराहे पर फल सब्जी या अन्य किसी प्रकार के ठेले या थड़ी लगा रखी है।उन्हें हटाया जाएगा 7 चौराहे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति आ जाती है।उन्होंने बताया कि बस से मकान मालिक और दुकानदार अपने सामने ठेला लगाने वाले या थड़ी लगाने वाले से मासिक किराया वसूलते हैं,जो कानून गलत है और अब नगर पालिका इसको लेकर सख्त है। यहां पर थडी वालों से 50 रोज किराया लेगी, अगर कोई ठेले वाला या थड़ी वाला किसी मकान मालिक या दुकानदार को किराया देने में आनाकानी की तो हटाया जाएगा।