Aapka Rajasthan

Bundi समस्याओं से निजात दिलाने वाले प्रत्याशी को देंगे प्राथमिकता

 
Bundi समस्याओं से निजात दिलाने वाले प्रत्याशी को देंगे प्राथमिकता

बूंदी न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के डाबी उपतहसील की ग्राम पंचायत सुतड़ा में सोमवार को युवाओं से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं ने बेबाक रूप से विचार व्यक्त किए। युवाओं ने क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए समस्याओं से अवगत करवाया व अपने सुझाव दिए। युवाओं ने क्षेत्र में कॉलेज खोलने, डाबी अस्पताल में महिला चिकित्सक लगाने व सोनोग्राफी मशीन लगाने, हर घर जल जीवन मिशन के तहत घर घर पेयजल उपलब्ध करवाने, किसानों को निर्बाध थ्री फेज बिजली उपलब्ध करवाने, हाइवे पर रोडवेज बस का ठहराव करवाने, बूंदी से डाबी तक बस संचालित करवाने सहित समस्याओं से रूबरू करवाया। किसानों को दिन निर्बाध 8 घंटे बिजली मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। क्षेत्र के किसानों के लिए ग्राम पंचायत सुतड़ा या धनेश्वर में अलग जीएसएस निर्माण किया जाना चाहिए। वहीं एमएसपी खरीद केंद्र क्षेत्र में ही खुले यह सुनिश्चित किया जाए।

सत्यनारायण स्वामी, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष

डाबी जीएसएस पर सहायक अभियंता कार्यालय खुले। सहायक अभियंता कार्यालय खुलने से ग्रामीणों को 50 किलोमीटर दूर तालेड़ा नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर सहित विद्युत विभाग से सम्बंधित अन्य छोटे- छोटे कार्यो के लिए तालेड़ा के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

श्यामलाल मेहता, भाजपा किसान मोर्चा मण्डल महामंत्री

ग्राम पंचायत सुतड़ा, धनेश्वर, गोपालपुरा, राजपुरा में ग्राम सेवा सहकारी समिति खुले। ताकि किसानों को खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके। किसानों को सुलभ तरीके से ऋण उपलब्ध हो सके।

जिले में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केन्द्रों के पास स्वयं का भूमि व भवन नही है। इनके लिए पट्टा जारी कर भवन निर्माण के लिए अनुदान दिया जाना चाहिए।

प्रहलाद भील व राकेश भील, युवा

राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कोटा से भीलवाड़ा व चित्तौड़गढ़ जाने वाली रोडवेज बसों का ठहराव हो। क्षेत्र में होकर निकलने वाली रोडवेज बसे खड़ीपुर, करौंदी, नवल चौराहा, सुतड़ा बाईपास बाबा रामदेव मंदिर पर इनका ठहराव सुनिश्चित किया जाए। यहां से आने जाने वाले राहगीरों को बस का ठहराव नहीं होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।