Aapka Rajasthan

Bundi बेटियों को बनाएंगे सशक्त, सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर

 
Bundi बेटियों को बनाएंगे सशक्त, सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी प्रदेश के राजकीय कन्या महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को अब मजबूत बनाया जाएगा। उन्हें आत्मरक्षा के गुरु सिखाए जाएंगे,ताकि विषय परिस्थितियों या किसी प्रकार की छेड़छाड़ की घटना से खुद का बचाव कर सकें और मनचलों को सबक दे सकें। प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार की घटनाओं को देखते हुए कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने छात्राओं को आत्मरक्षा में सक्षम करने के लिए अभिनव पहल की है। इसके तहत प्रदेश के 34 कन्या महाविद्यालयों में रानी लक्ष्मी बाई केंद्र खोले जाएंगे।यहां महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन केंद्रों पर चार सप्ताह के प्रशिक्षण से छात्राएं खुद को सुरक्षित रखने का हुनर सीखेंगी। केंद्रों और प्रशिक्षण का शुभारंभ 14 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय जयपुर से होगा। इस प्रशिक्षण के बाद वे ना केवल अपनी बल्कि आवश्यकता होने पर परिवार एवं आसपास की घटनाओं में पीड़ितों की सहायता एवं रक्षा कर सकें। छात्राओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त करना भी उद्देश्य है।

मूल्यांकन के बाद मिलेगा प्रमाण पत्र

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रो. दिनेशचंद्र शर्मा की ओर से जारी आदेशों में बताया गया है कि प्रशिक्षण के लिए छात्राओं को ऑनलाइन फार्म भरकर पंजीयन करवाना होगा।प्रशिक्षण के बाद मूल्यांकन होगा। महाविद्यालय और आयुक्तालय के लोगो के साथ प्राचार्य एवं महिला प्रकोष्ठ संयोजक प्रमाण पत्र जारी करेंगे। सरकार ने राजकीय महाविद्यालयों की अध्ययनरत छात्राओं के लिए रानी लक्ष्मी बाई केंद्र स्थापित करने की जो पहल की है, वह सराहनीय है। इससे छात्राएं जहां अपनी सुरक्षा करने में सक्षम होगी, वहीं निर्भीक होकर कहीं पर भी आ-जा सकेगी।