Aapka Rajasthan

Bundi गांव वाले ने गरीब बेटी की शादी कराकर सामाजिक सरोकार की मिशाल की पेश

 
Bundi गांव वाले ने गरीब बेटी की शादी कराकर सामाजिक सरोकार की मिशाल की पेश
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी नैनवां के रजलावता गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को गाड़िया लोहार की एक गरीब बेटी के विवाह कराकर सामाजिक सरोकार की मिशाल पेश की है। शादी में करीब 3 लाख का खर्चा गांव वालों ने उठाया। जिसमे गांव के लोग अपने गांव की बेटी की शादी में झूम उठे। रजलावता गांव में 20 साल से रह रहे हीरालाल ने अपनी बेटी गोलिया की शादी रामगंजमंडी निवासी 12 वीं पास युवक गोविंद से की है। बेटी का विवाह तय होने के बाद से ही हीरालाल को चिंता सताने लगी थी। हीरा की हालत से पूरा गांव वाकिफ हैं। हीरा के पास रहने के लिए अपने गांव में अपना घर भी नहीं है। वह गांव में औजार बनाकर उनको गांव-गांव में जाकर बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। हीरा की बेटी की शादी की जानकारी ग्रामवासियों को मिली तो एक के बाद एक सभी सहयोग के लिए जुटने लगे।

गांव के विनोद नागर ने बताया कि हीरा की बेटी के विवाह के लिए आर्थिक सहयोग सारे गांव के लोग कर रहे हैं। जिसमें गांव के सभी युवा साथियों और बड़े बुजुर्गों का सहयोग मिला। इस शुभ कार्य के लिए गांव में भी किसी ने अनाज, तो किसी ने टेंट की व्यवस्था की। वही गांव के कमलेश नागर ने गोलिया की शादी में डीजे फ्री में देकर सहयोग किया। गांव के लाइट वाले ने लाइट फ्री लगाई और टेंट वाले ने टेंट फ्री में लगाया। पूरे गांव ने बारात की अगुवाई रजलावता सरपंच रामस्वरूप बिल्डर के ढाबे पर रखी, जहां पर नाश्ता और खाने का सारा खर्चा रजलावता सरपंच ने किया। सरपंच रामस्वरूप बिल्डर ने बताया कि मंगलवार शाम को रिसेप्शन और स्टेज प्रोग्राम भी गांव के सहयोग से ही किया गया।