Aapka Rajasthan

Bundi मतदान बढ़ाने के लिए निकाला गया वोट जुलूस, जनता को किया जागरूक

 
Bundi मतदान बढ़ाने के लिए निकाला गया वोट जुलूस, जनता को किया  जागरूक

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं। जिलेभर में विविध जागरूकता गतिविधियां हो रही हैं। गुरुवार को बूंदी शहर में वोट बारात निकालकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता संदेश दिए गए। बच्चों ने वोट बारात के दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रास्ते में पर्चे बांटे गए और जिले में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। वोट बारात को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सीईओ सिंह ने इससे पहले बच्चों को मतदान का महत्व बताया और कहा कि हमें हर व्यक्ति को जागरूक करना होगा। इस दौरान बच्चों ने उत्साह दिखाई दिया और वे जागरूकता भरे नारे भी लगा रहे थे।

वोट बारात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू हुई। जो कोटा रोड़, सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा, एक खंभे की छतरी से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान मतदान आवश्यक रूप से करने, वीएचए एप, सी-विजिल एप के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। बूंदी. वोट बारात निकालने के साथ ही आमजन को मतदान करने के प्रति संदेश दिया गया। वोट बारात में पुलिस विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, स्काउट व गाइड, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल विभाग, नेहरू युवा केंद्र और अन्य विभागों की सहभागिता रही। डीईओ राजेन्द्रकुमार व्यास ने कहा कि वोट बारात का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना है। एडिशनल डीईओ ओपी गोस्वामी, जिला खेल अधिकारी वाईबीसिंह ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान करवाने का लक्ष्य है। यह लक्ष्य बिना जागरुकता के पूरा नहीं हो सकता है।

नियमित करने की मांग को लेकर जलदाय मंत्री से मुलाकात की

संविदा निविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत व संबद्ध संगठनों के पदाधिकारियों ने जलदाय मंत्री महेश जोशी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। संगठन के प्रवक्ता अमित गौतम ने बताया कि एकीकृत के जिलाध्यक्ष अनीस अहमद के नेतृत्व में बूंदी के निजी रिसोर्ट में जलदाय मंत्री महेश जोशी का स्वागत किया। साथ ही संविदा निविदा कर्मचारियों की मांगों को लेकर मांगपत्र दिया। इस दौरान महासचिव अरुण शर्मा, पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ जिलाध्यक्ष मनोज खटीक, महासचिव वरुण शर्मा, नर्सेज एसोसिएशन की नगीना सोनी, ममता शर्मा, ममता अजमेरा, आरिफ, हनीफ अंसारी, संजय खान, जाहिद जिलानी, मुकेश जैन, प्रबोधक संघ के नूतन तिवारी, यश सक्सेना शामिल रहे।