Bundi अब स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना पकड़ेगी गति, विद्यार्थियों को मिलेगा पुलिस संबंधी प्रशिक्षण

हर साल 50 हजार का बजट
योजना के तहत थाना क्षेत्र एरिया के स्कूलों में से 30 बच्चों का चयन किया गया है। यह विद्यार्थी पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू होकर आमजन में समन्वय के लिए मध्यस्थ का काम करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार सभी स्कूलों में हर साल 50 हजार रुपए का बजट उपलब्ध करवाती है। कुल बजट में से एक करोड़ 64 लाख 40 हजार रुपए केंद्रीय सहायता से तथा एक करोड़ 9 लाख 60 हजार रुपए राज्य निधि के अंतर्गत स्वीकृत किए गए है।
शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति करेंगे जागरूक
एसपीसी योजना 2 वर्ष की अवधि के लिए कक्षा आठ से प्रारंभ की गई है। इसके प्रथम वर्ष में कक्षा आठ के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। जबकि आगामी वर्ष में इन्हीं कैडेट को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले वर्ष में आठवीं कक्षा के शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। खास बात यह है कि जो कैडेट सफल होकर 9वीं में आएंगे,उन्हें अगले साल का प्रशिक्षण मिलेगा।
इन पदों पर खर्च होता है बजट
●टीचिंग ऐड-16000
●प्रशिक्षण - 5000
●आउटडोर गतिविधियां - 24000
●कंटिजेंसी - 5000
इनका कहना है
जिले के चयनित 12 सरकारी स्कूलों में एसपीसी (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) योजना के तहत बजट स्वीकृत किया गया है। बजट आने से चयनित स्कूलों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी पुलिस संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त कर पुलिस और आम लोगों में समन्वय के लिए सेतु का काम करेंगे। 30 विद्यार्थी का चयन किया गया है। प्रत्येक थाना क्षेत्र की एक स्कूल का योजना के तहत चयन किया जाता है।