Aapka Rajasthan

Bundi अब स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना पकड़ेगी गति, विद्यार्थियों को मिलेगा पुलिस संबंधी प्रशिक्षण

 
Bundi अब स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना पकड़ेगी गति, विद्यार्थियों को मिलेगा पुलिस संबंधी प्रशिक्षण
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी सरकारी स्कूलों में संचालित स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना अब रफ्तार पकड़ेगी। माध्यामिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 548 सरकारी स्कूलों के लिए दो करोड़ 74 लाख रुपए का बजट जारी किया है। ऐसे में बजट आने से चयनित स्कूलों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी न केवल पुलिस संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे,बल्कि पुलिस और आम लोगों में समन्वय के लिए सेतु का काम भी करेंगे। बूंदी जिले के 12 विद्यालयों में इसके बजट जारी किया गया है। संबंधित थाना क्षेत्र के हर स्कूल का इस योजना के तहत चयन किया जाना होता है। उसके बाद बच्चों की निर्धारित संख्या के आधार पर विभाग उस स्कूल को बजट जारी करता है।। पुलिस के प्रति सामान्य तौर पर आमजन में व्याप्त भय की धारणा को दूर करने व पुलिस की छवि में सकारात्मकता निर्माण करने के लिए सरकार की ओर से एसपीसी (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) योजना शुरू की। निरंतर बजट के अभाव में यह योजना पहले ठंडे बस्ते में चली गई,अब तीन साल बाद सरकार ने इस योजना के लिए बजट जारी किया है।उम्मीद यह ही है कि योजना में बजट मिलने से बच्चे सशक्त बनने के साथ आमजन में पुलिस के साथ मिलकर कार्य करेंगे ओर आमजन को इसके लिए प्रेरित करेंगे। गौरतलब है एसपीसी योजना करीब 10 साल पहले लागू की गई थी,जिसके तहत जिले में जिन स्कूलों में इसे लागू किया गया। वहां इसका ठीक से इसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया। जिसके चलते स्कूलों में यह योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी।

हर साल 50 हजार का बजट

योजना के तहत थाना क्षेत्र एरिया के स्कूलों में से 30 बच्चों का चयन किया गया है। यह विद्यार्थी पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू होकर आमजन में समन्वय के लिए मध्यस्थ का काम करेंगे। इसके लिए राज्य सरकार सभी स्कूलों में हर साल 50 हजार रुपए का बजट उपलब्ध करवाती है। कुल बजट में से एक करोड़ 64 लाख 40 हजार रुपए केंद्रीय सहायता से तथा एक करोड़ 9 लाख 60 हजार रुपए राज्य निधि के अंतर्गत स्वीकृत किए गए है।

शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति करेंगे जागरूक

एसपीसी योजना 2 वर्ष की अवधि के लिए कक्षा आठ से प्रारंभ की गई है। इसके प्रथम वर्ष में कक्षा आठ के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। जबकि आगामी वर्ष में इन्हीं कैडेट को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले वर्ष में आठवीं कक्षा के शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। खास बात यह है कि जो कैडेट सफल होकर 9वीं में आएंगे,उन्हें अगले साल का प्रशिक्षण मिलेगा।

इन पदों पर खर्च होता है बजट

●टीचिंग ऐड-16000

●प्रशिक्षण - 5000

●आउटडोर गतिविधियां - 24000

●कंटिजेंसी - 5000

इनका कहना है

जिले के चयनित 12 सरकारी स्कूलों में एसपीसी (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) योजना के तहत बजट स्वीकृत किया गया है। बजट आने से चयनित स्कूलों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी पुलिस संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त कर पुलिस और आम लोगों में समन्वय के लिए सेतु का काम करेंगे। 30 विद्यार्थी का चयन किया गया है। प्रत्येक थाना क्षेत्र की एक स्कूल का योजना के तहत चयन किया जाता है।