Aapka Rajasthan

Bundi राजपूत समाज इतिहास से किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा

 
Bundi राजपूत समाज इतिहास से किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी  सर्व राजपूत समाज की ओर से शहर के नैनवां रोड मैरिज गार्डन में महाराणा प्रताप जयंती समारोह मनाया गया। समारोह में जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर मुख्य अतिथि रहीं। अध्यक्षता क्षत्रिय संस्कार समिति के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह राजावत ने की। समारोह में मुख्य वक्ता भंवरसिंह चारण ने कहा कि राजपूताने के गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिसे अब राजपूत समाज सहन नहीं करेगा।

उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में राजपूत इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पढ़ाया जा रहा है, जिसकी तुरंत समीक्षा होनी चाहिए। राजस्थानी भाषा में राजस्थान का गौरवशाली इतिहास भरा पड़ा है, लेकिन जान बूझकर राजपूत शासकों के वास्तविक इतिहास को पढ़ाया ही नहीं जा रहा है। वक्ताओं ने बताया कि सरकारों की ओर से राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं देना राजपूतों के इतिहास को नष्ट करने जैसा है, जिसे सभी समाजों को समझना होगा। समारोह को भगवानसिंह सिसोदिया, देवीसिंह सैनानी, संयोजक हिम्मत सिंह गौड़, सह संयोजक रमणराज सिंह मालकपुरा व लीलाधर सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन ओमेंद्र सिंह हाड़ा ने किया।