Aapka Rajasthan

Bundi पुजारी से लूट के आरोपी एक माह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर

 
Bundi पुजारी से लूट के आरोपी एक माह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी ताकला देवनारायण मंदिर के पुजारी जगदीश गुर्जर ने भाजपा नेता ओम धगाल एवं अन्य समाज बंधुओं के साथ पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा को ज्ञापन सौंप कर अपहरण कर्ताओं को शीघ्र गिरतार करने तथा लूटी गई राशि, मोबाइल व सोने की मुर्कियां बरामद करने की मांग की। पीड़ित पुजारी जगदीश गुर्जर ने बताया कि वह 12 अप्रेल को अपनी पुत्रवधु के साथ पोते को डॉक्टर को दिखाने नैनवां से बस द्वारा केशरायपाटन जा रहा था।

अपहरण कर्ता नैनवां से ही उनके पीछे लगे हुए थे, जिन्होंने नैनवां से देई के बीच ही पीड़ित को कोई नशीला पेय पदार्थ पिला दिया, जिससे केशव राय पाटन पहुंचते पहुंचते वह बेहोश हो गया। अपहरण कर्ता अपने साथी की मदद से डॉक्टर को दिखाने का बहाना कर पुत्रवधू को वहीं छोड़ उसे मोटर साइकिल पर बिठाकर ले गए तथा दो-तीन किलोमीटर दूर ले जाकर 4200 रुपए नकद, 12 ग्राम सोने की मूर्कियां तथा 15500 रुपए का का मोबाइल लूट कर उसे बंबूलों में पटक कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित पुजारी जगदीश गुर्जर ने बताया कि आरोपी अपहरण कर्ता नैनवां एवं केशव राय पाटन के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे।

भाजपा नेता ओम धगाल ने कहा कि आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद एक माह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरतारी तथा लूट का माल बरामद नहीं होने पर गुर्जर समाज में रोष व्याप्त है। जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपियों को शीघ्र गिरतार करने व लूट का माल बरामद करने की मांग की है।ज्ञापन देने में प्रार्थी पुजारी जगदीश गुर्जर, डॉ बंसी गुर्जर, हरि नारायण बागड़ी, बद्री गुर्जर, लादु गुर्जर, बर्दी लाल व शोभा सिंह मोजूद रहे।

चोरी के आरोपी गिरतार नहीं

केशवरायपाटन. शहर के वार्ड नंबर तीन स्थित सूने मकान का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले जाने के मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। वार्ड के बुद्धि प्रकाश प्रजापत के मकान में हुई चोरी के बाद लोगों ने बताया कि पुलिस की गश्त नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। कस्बे में एक सप्ताह पहले भी राजराजेश्वर रोड़ पर दो बदमाशों ने एक मकान में घुस कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन सुबह की घटना होने से वह सफल नहीं हो पाए।