Aapka Rajasthan

Bundi आलू किसानों की आर्थिक समृद्धि बढ़ा रहा, हो रहे मालामाल

 
Bundi आलू किसानों की आर्थिक समृद्धि बढ़ा रहा, हो रहे मालामाल 

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी हिण्डोली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांगलीकला आधुनिक सब्जी का हब बनता जा रहा है।यहां पर किसान हर बार सब्जियां की फसल को लेकर प्रयोग करते रहते हैं। यहां पर इस बार किसानों ने आलू की फसल तैयार की, जिसका रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है, जिससे किसाने की आर्थिक स्मृद्धि भी बढ़ रही हैं। जानकारी के अनुसार मांगली कला को मिनी इजरायल के नाम से जाना जाता है। यहां के किसान नई तकनीकी से लगातार खेती कर रहे हैं। गत वर्ष सितंबर व अक्टूबर माह में किसानों ने आलू के बीच की बुवाई की, जिसका धीरे-धीरे रकबा बढ़ता गया। यहां पर करीब 200 बीघा से अधिक भूमि पर किसानों ने आलू की बुवाई की है।

इस बार आलू की फसल अच्छी होने से रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है। किसानों ने बताया कि यहां पर इस बार आलू का उत्पादन अच्छा होने से एक बीघा में 50 क्विंटल से 70 क्विंटल तक का उत्पादन हुआ है। किसान आलू की फसल की खुदाई कर बोरे भरकर कोटा व जयपुर की मंडियों में बेचने ले जा रहे हैं । इस बार आलू का उत्पादन रिकॉर्ड होने से किसानों की माली हालत में सुधार हो रहा है। यहां पर एक बीघा में 50 से 70 क्विंटल आलू का उत्पादन हो रहा है एवं भाव आठ से 10 किलो के बीच ऐसे में एक बीघा में 60 से 70 हजार रुपए की आय हो रही है।

एक बीघा में 50 से 70 हजार की आमदनी

यहां पर आलू की फसल बंपर होने व दाम 50 से 70 रुपए तक होने से किसानों को आमदनी अच्छी मिल रही है।यहां के किसान हर मौसम में अलग-अलग फसल की बुवाई करते हैं।  मांगली वह पास के गांवों में न ई तकनीकी के साथ किसान खेती कर रहे हैं। जिससे फसल बढ़िया होती है।