Aapka Rajasthan

Bundi धनतेरस के स्वागत के लिए सजा बाजार,आज जमकर होगी खरीदारी

 
Bundi धनतेरस के स्वागत के लिए सजा बाजार,आज जमकर होगी खरीदारी
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी धनतेरस के लिए छोटीकाशी बूंदी का बाजार पूरी तरह सजकर तैयार है। इस बार त्योहारों में खरीदारी के लिए उमड़ रहे ग्राहकों को ध्यान में रखकर व्यापारी अपने दुकानों में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक मंगा लिए है। दुकानदारों को भी धनतेरस पर बाजारों में धनवर्षा का इंतजार है। बाजारों में बर्तनों, आभूषणों, कपड़ों, सोनेे-चांदी, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की दुकाने सज गई है।शहर के लगभग सभी बाजारों में धनतेरस को ध्यान में रखते हुए रंगीन झालरों में सजी दुकानें खरीदारी से गुलजार है। धनतेरस की खरीदी को शुभ माना गया है यही वजह है कि इलेक्ट्रानिक आयटम, दो पहिया और चार पहिया वाहनों के अलावा सोने चांदी के ज्वेलरी का एडवांस बुंकिग करा लिए है। इधर,शहर में चौपहिया वाहनों का प्रवेश होने से पल-पल जाम के हालात बने रहे।लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ गया। पुलिस द्वारा बाजार में चौपहिया वाहनों का प्रवेश नहीं रोकने के चलते दिनभर वाहन रैंगते- रैंगते चलते रहे।

पांच से दस ग्राम के सिक्के की मांग अधिक

सराफा बाजार में रौनक कायम सोना-चांदी के दामों में रिकार्ड बढ़ोतरी के बावजूद सोना-चांदी के गहनों की डिमांड बनी हुई है। इसके चलते धनतेरस के शुभ मुहूर्त में इसके अच्छी बिक्री होने की उमीद है। इस दिन 5 से 10 ग्राम वजनी सिक्कों के अलावा चांदी की थाली, कटोरी, गिलास और चमच की डिमांड सबसे अधिक होती है। जिसके चलते इनकी अच्छी स्टॉक तैयार हैं। कारोबारियों के मुताबिक सोने चांदी के लाईटवेट जेवर की डिमांड सबसे ज्यादा है।

दुकान में सजे उत्पाद ग्राहकों को लुभा रहे

शहर के इंद्रा मार्केट, कोटा रोड, सब्जी मंडी रोड, चौमुखा बाजार सहित अन्य बाजार आदि का रंग बदलने लगा है। दुकानों में सजे हुए उत्पाद अब धनतेरस पर ग्राहकों को लुभा रहे है। बर्तनों की दुकानें भी तांबा, पीतल के छोटे-बड़े कलश से सजी हैं। बर्तनों में भी कई वैरायटी हैं। ताबां एवं पीतल के अलावा स्टील के बर्तन भी छोटे-बड़े आकार में लुभाते हुए नजर आने लगे हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संया में ग्रामीण खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। दीपक, मटके, रंगोली के रंग, लक्ष्मी जी के पाने, विद्युत साज-सज्जा की छोटी-छोटी दुकानें सजी हुई हैं।

अलग रेंज के उत्पाद

इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में वाशिंग मशीन एवं फ्रिज की कई वेराइटी विभिन्न विशेषताओं के साथ बाजार में नजर आने लगी हैं। फ्रिज में थ्री से लेकर फाइव स्टार तक और कोडिंग ग्रेड के हिसाब से उपलब्ध है। इसमें दुकानदारों ने दीपावली को ध्यान में रखते हुए खरीद की रेंज भी सभी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की है,ताकि दुकान में आने के बाद खरीदार खाली हाथ न जाए।वहीं रेडिमेड कपड़ों में यहां के बाजारों में परंपरागत एवं अत्याधुनिक हर वर्ग को ध्यान में रखकर कई वैरायटी लगाई गई है।