Aapka Rajasthan

Bundi महात्मा गांधी स्कूलाें में छह माह बाद भी नियुक्ति नहीं, सत्रह हजार पांच सौ पद रिक्त

 
Bundi महात्मा गांधी स्कूलाें में छह माह बाद भी नियुक्ति नहीं, सत्रह हजार पांच सौ पद रिक्त

बूंदी न्यूज़ डेस्क, प्रदेश के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में शिक्षकों का इंतजार लंबा होता जा रहा है। मार्च में बोर्ड परीक्षाएं होनी है। ऐसे में विद्यार्थियों के मन में एक ही सवाल चल रहा है आखिर बिना पढ़े बोर्ड परीक्षाएं कैसे देंगे। ऐसे में विद्यार्थियों के साथ विभागीय अधिकारी भी उम्मीद लगाए बैठे है कि शीघ्र ही शिक्षकों को पदस्थापन हो सकता है। राज्य के सबसे बड़े विभाग में संचालित स्वामी विवेकानंद मॉडल व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के रिक्त पदों को भरने के लिए हुई शिक्षा विभगीय पंजीयक बीकानेर द्वारा आयोजित करवाई गई परीक्षा में चयनित हुए शिक्षकों को जिला आवंटन व पदस्थापन का इंतजार हो रहा है। राज्य में 25 अगस्त 2024 को परीक्षा आयोजित होने के बाद पहले 10 फीसदी बोनस अंक का मामला न्यायालय में जाने के कारण परीक्षा परिणाम में देरी हुई और अब 23 दिसंबर को परिणाम घोषित होने के बाद अब तक शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापन नहीं होने का इंतजार विद्यार्थियों के लिए लंबा होता जा रहा है।

30 हजार शिक्षकों के रुके पदस्थापन

ऐसे में विद्यार्थियों को भी इंतजार बना हुआ है कि उन्हें जल्द शिक्षक मिल जाए। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि जिस तरह पिछले सप्ताह कम नामांकन वाले 449 हिंदी माध्यम स्कूलों को मर्ज किया गया है वैसे ही शून्य और कम नामांकन वाले अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को भी मर्ज कर या फिर से हिंदी माध्यम में बदला जा सकता है। इस बीच राज्य के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में चयनित होने के बाद भी 30 हजार शिक्षकों का पदस्थापन रुके हुए हैं।

छह मार्च से बोर्ड परीक्षाएं होगी शुरू

राज्य में चल रहे स्वामी विवेकानंद मॉडल व महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में वर्तमान में शिक्षकों के 17 हजार 500 पद रिक्त बताए जा रहे हैं। उधर,करीब डेढ़ महीने बाद 6 मार्च से बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है। अप्रैल में स्कूली स्तर की वार्षिक परीक्षा प्रस्तावित है,लेकिन इन स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को अब तक शिक्षक नहीं मिले हैं, जिसका खामियाजा बच्चों को बोर्ड परीक्षा में भुगतना पड़ सकता है। अगर शीघ्र शिक्षकों को पदस्थापन होता है तो बच्चों को इसका फायदा मिल सकता है।

जल्द हो पदस्थापन की प्रक्रिया

राज्य के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम व स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों में पदस्थापन के लिए आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। 41 जिलों के आधार पर जिला विकल्प भी भरवा लिए है। शिक्षक संघ रेसटा की राज्य सरकार व शिक्षा विभाग से मांग है कि इन स्कूलों में पढ़ रहे लाखों विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही जिला आवंटन व पदस्थापन की प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। जिससे इन विद्यार्थियों को शिक्षक मिल सके। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के पदस्थापन निदेशालय के निर्देशों पर होने है। अभी प्रक्रिया जारी है।