Aapka Rajasthan

Bundi फिरौती के लिए टोंक से नैनवां के दुकानदार का अपहरण

 
Bundi फिरौती के लिए टोंक से नैनवां के दुकानदार का अपहरण

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी शहर के एक जनरल स्टोर संचालक सुदीप जैन का रविवार शाम को फिरौती के लिए अपहरण करने का मामला सामने आया है। पुलिस दुकानदार के अपहरण के कारणों की गुत्थी सुलझाने व अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगी हुई है। दुकानदार के परिजनों को धमकी देकर फोन पे से फिरौती के 80 हजार रुपए वसूलने के बाद दुकानदार को देर रात को कोटा नयापुरा में छोड़ दिया। उसके बाद नांता स्थित अपनी बहिन के घर चला गया। दुकानदार रविवार को तीन बजे जयपुर जाने की कहकर बस से रवाना हुआ था। शाम को टोंक में बस स्टैंड पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने कार से उसका अपहरण कर लिया।

अपहरण कर्ता रात को उसे बूंदी लेकर आए और दुकानदार की अपनी भांजी से वीडियो कॉल पर बात कराई और उसको छोड़ने के बदले फिरौती मांगी। दुकानदार की बारां निवासी भांजी से मामा को छोड़ने के बदले ऑनलाइन 80 हजार रुपए वसूल लिए। भांजी ने अपने मामा का अपहरण हो जाने और 80 हजार रुपए वसूलने के बाद भी फिरौती की और राशि मांगे जाने की नैनवां में अपने ननिहाल वालों को जानकारी दी। सुदीप जैन के अपहरण की जानकारी मिलते ही नैनवां में उसके परिजनों व अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। देर रात को शहर के लोग थाने पर पहुंचे और पुलिस को फिरौती के लिए अपहरण की बात बताई। और दुकानदार के भाई नैनवां थाने में अपने भाई का फिरौती के लिए अपहरण कर लिए जाने की रिपोर्ट दी, जिस पर रात को ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।

अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू

थानाधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अपह्रत दुकानदार की फोन के आधार पर लोकेशन तलाशी तो कोटा में लोकेशन मिली। दुकानदार से बात की तो अपहरणकर्ताओं द्वारा उसे कोटा नयापुरा में लाकर छोड़ दिए जाने की बात कही। उसके बाद कोटा में नांता में स्थित अपनी बहिन के यहां चला गया। रात को बहिन के यहां मिला, जिसे सुबह नैनवां लेकर आए। अपहरण की घटना के बाद से ही मानसिक तनाव में होने से घटना की वास्तविक स्थिति बताने की स्थिति में नहीं होने पूछताछ के बाद ही अपहरण करने के कारणों का पता चल पाएगा। अपहरणकर्ताओं का पता लगाने के लिए पुलिस टीम गठित की है, जिनको अपहरण कर्ताओं की तलाश में भेजा है।