Aapka Rajasthan

Bundi रात के अंधेरे में 6 थाना क्षेत्रों की सीमा से बजरी का अवैध परिवहन

 
Bundi रात के अंधेरे में 6 थाना क्षेत्रों की सीमा से बजरी का अवैध परिवहन
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी  राज्य सरकार के गठन के बाद भले ही खनन विभाग ने अवैध खनन - बजरी परिवहन के मामले में राजस्व, खनन व परिवहन विभाग के संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया हो,इसके बावजूद बूंदी जिले के अधिकारियों की संवेदनहीनता के चलते रात के अंधेरे में हाइवे 52 पर 6 थानों की सीमा में होकर धडल्ले से अवैध बजरी का ओवरलोड परिवहन हो रहा है।अवैध बजरी परिवहन व खनन के खिलाफ ठोस एक्शन नही होने से अब संयुक्त अभियान पर सवाल उठने लगा है।

तीन गुना वसूल रहे है बजरी के दाम

अंडरलोड बजरी परिवहन करने की राज्य सरकार ने सूचना जारी कर रखी है जबकि माफिया वाहनों में 50 से 60 टन अवैध बजरी परिवहन कर रहे हैं। इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती, वही पूर्व में 900 रुपए से 1000 रुपए प्रति टन बजरी उपलब्ध होती थी, वहीं बजरी 1200 से 1400 रुपए प्रतिदिन मिल रही है। जिले में जहाजपुर, देवली, उनियारा की ओर से प्रतिदिन 100 से अधिक बजरी से भरे वाहन बूंदी जिले में प्रवेश करते हैं। इसके बाद कोटा और अन्य जिलों में बजरी परिवहन होता है। इनमें आधे से अधिक वाहन ओवरलोड बजरी परिवहन करते हैं, जो किसी भी नियमों के तहत सही नहीं है। इन पर आज तक किसी अधिकारी ने कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटाई। पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार दिन रात क्षेत्र में गश्त की जा रही है , कुछ दिनों में हाइवे टनल के पास एक नाका लगाया जाएगा।

हाल ही में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलने के बाद बजरी माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।इस काम से जुडे सभी लोग शाम के समय दर्जनों वाहनों को लेकर बजरी लेने बनास नदी में पहुंचते हैं और उसके बाद बजरी परिवहन करके मध्य रात करीब 1 बजे वाहनों को तालाब गांव के आसपास खड़ा कर देते हैं। उसके बाद हाइवे पर छोटे वाहनों से रेकी करते हुए यह रात के अंधेरे में ही बूंदी कोटा व अन्य जिलों में बजरी परिवहन करते हैं, लेकिन पुलिस, खनन या परिवहन विभाग अभी तक इनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाया है। अवैध बजरी से भरे वाहन बूंदी जिले के 6 थाना की सीमा से गुजरते हैं। हिंडोली, बसौली, दबलाना, कोतवाली सदर व तालेड़ा थाने की सीमा सड़क पर होते हुए अवैध बजरी से ओवरलोड वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। सड़कों पर दौड़ने वाले अवैध वाहनों पर समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। गांव की सड़कों पर भी यदि ओवर लोड वाहन या अवैध बजरी परिवहन होती है तो उनके खिलाफ की कार्रवाई की जाती है ।