Bundi वन कर्मचारियों से मारपीट के विरोध में कर्मचारियों ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
Jan 12, 2024, 17:00 IST

चार दिन पहले हुआ था हमला
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जैतपुर रेंज के मानक चौक घटाला में वन चौकी के निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया और मौके पर मौजूद वन रक्षक और अधिकारी के साथ मारपीट की. गुस्साए ग्रामीणों ने गार्ड को बंधक बना लिया और पानी के टैंकर समेत सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया. अचानक हुए इस हमले से वन रक्षक और अधिकारी सन्न रह गए। बाद में थाने में मामला दर्ज कराया गया. जिसमें 13 नामजद लोगों व अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था.