Aapka Rajasthan

Bundi ओएमजी वर्ल्ड बुक में दर्ज हुआ संगीतमय सुंदर कांड

 
Bundi ओएमजी वर्ल्ड बुक में दर्ज हुआ संगीतमय सुंदर कांड

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी के लाखेरी में बुधवार को सबसे कम समय में संगीतमय सुंदर कांड गाने का रिकॉर्ड ओएमजी बुक में दर्ज हो गया है. दिवंगत समाजसेवी एवं धर्मप्रेमी प्रभुलाल गौड़ की प्रथम पुण्य तिथि पर परिवारजनों ने सुंदर आयोजन किया। 31 मिनट 57 सेकेंड में सुंदर कांड का पाठ करने का रिकॉर्ड ओएमजी पुस्तक में दर्ज हो गया है। इस दौरान ओएमजी बुक के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बाद में उन्होंने इसका सर्टिफिकेट जारी कर दिया.

सबसे कम समय में संगीतमय सुंदर कांड गाने का रिकार्ड ओएमजी बुक में दर्ज हुआ है। - Dainik Bhaskar

लाखेरी के समाज सेवी एवं धर्म प्रेमी गौड़ की स्मृति को जीवित रखने के लिए उनके परिजनों ने संगीतमय सुन्दर काण्ड का आयोजन किया था। इसे ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की तैयारी की गई। आयोजक जीतेंद्र गौड़ ने बताया कि इस सुंदरकांड की रिकार्ड को प्रमाणित करने आई टीम में ओएमजी प्रतिनिधि प्रो. डॉ. दिनेश गुप्ता, ओएमजी प्रतिनिधि डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह हाड़ा मौजूद रहे। ओएमजी बुक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संगीतमय सुंदर कांड की प्रस्तुति में 31 मिनट 57 सेकेंड का समय लगा। आमतौर पर सुंदरकांड का पाठ करने में 45 मिनट से एक घंटे तक का समय लगता है। इसके चलते इसे रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया। आयोजक टीम के सदस्य जीतेन्द्र गौड़, महेश गौड़, हेमन्त गौड़ को ओएमजी प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस सुंदर कांड की प्रस्तुति जयपुर से आए पंडित रामअवतार शर्मा, अभिषेक शर्मा, नील शर्मा ने की। इस आयोजन में शहर के गणमान्य महिला-पुरुष साक्षी बने.

..