Bundi दो माह बाद भी नहीं मिली आर्थिक सहायता, धरने पर बैठा मीणा समाज
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी शिक्षक मनीष मीणा की हत्या के कारणों का खुलासा करने एवं मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को सर्व समाज ने शहर में विरोध जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कलक्ट्रेट के बाहर सड़क के दोनों ओर कुछ देर जाम लगा दिया और पीड़ित परिवार को अब तक मुआवजा नहीं मिलने को लेकर आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने हत्या का खुलासा तो कर दिया,लेकिन कारणों का पता नहीं बताया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर शिक्षक मनीष मीणा की हत्या किन कारणों के चलते की गई। जबकि हत्या के बाद अब तक पीड़ित परिवार को मुआवता नहीं दिया गया है। इससे पूर्व प्रदर्शनकारी बायपास रोड स्थित मत्स्य मंदिर में एकत्रित हुए,यहां से पैदल विरोध जुलूस के रुप में रवाना हुए, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचे। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां में लिखे हुए नारे मनीष मीणा हत्याकांड का पर्दाफाश करो,परिवार को आर्थिक सहायता दो नारे लगाते हुए चल रहे थे। प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया। कलक्ट्रेट के बाहर ब्रेरिकेडिंग की गई। इसके बाद यहां हायर सेकण्डरी स्कूल के बाहर मृतक मनीष मीणा को न्याय नहीं मिलने तक धरना शुरू किया।
धरने को सम्बोधित करते हुए मीणा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंदीलाल मीणा ने कहा कि 4 नवंबर को रात के समय शहर के लंकागेट चौराहे पर तीन-चार युवक द्वारा शिक्षक मनीष मीणा की हत्या कर दी थी। हत्या को लगभग दो माह बीत चुके हैं,लेकिन राज्य सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को अब तक किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दी गई। जबकि इस दौरान तीन बार समाज जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करने एवं परिजनों को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता की मांग का ज्ञापन दे चुका है,लेकिन अब तक इस मांग पर कोई विचार नहीं करने के चलते आक्रोशित होकर बैठक में निर्णय के तहत मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई, जिसमें 4 जनवरी तक कार्रवाई नहीं होने पर 8 जनवरी को सर्व समाज द्वारा विरोध रैली मुख्य बाजार में निकालकर अनिश्चितकालीन कर्मिक धरना शुरू किया गया,जो जब तक मनीष मीणा को न्याय नहीं मिलने तक जारी रहेगा। धरने को गुर्जर समाज अध्यक्ष रामस्वरूप धगाल, दुर्गालाल कोली, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच, भाजपा नेता रुपेश शर्मा, कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा,चर्मेश शर्मा, गुड्डू कादरी, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा छरकवाड़ा सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।