Aapka Rajasthan

Bundi गंभीर मामलों में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश

 
Bundi गंभीर मामलों में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी फाइनेंस कंपनी के दो युवकों को घर बुलाकर मारपीट करने व बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख 64 हजार रुपए ऐंठने के तीन आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने गिरतार किया। पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि गत 26 सितंबर को खटावदा निवासी रूपनारायण कुमावत ने रिपोर्ट दी थी कि वह एवं उसका दोस्त लोकेश फाइनेंस कंपनी में काम करते है। जड़ का नयागांव निवासी बाबूलाल मीणा पिछले दो-तीन दिन से उसे फोन कर रहा था कि उसके पास एक होम लोन की फाइल है।

हिण्डोली आ जाओ। इस पर वे लोग मीणा से मिले। मीणा उन्हें बाबाजी के बरड़ा में राजू गुर्जर के घर पर ले गया। वहां दोनों को मकान में बिठा दिया। यहां एक औरत थी, वह चाय बनाने के बहाने चली गई। बाबूलाल वहां से चला गया। कुछ देर बाद राजू गुर्जर और शैलेन्द्र गुर्जर कमरे में आए। उन्होंने आते ही उसका मोबाइल छीन लिया। लात-घूंसों और बेल्ट से मारपीट की। फिर जबरन उसके कपड़े उतरवा दिए और वीडियो बना लिया। फिर दोनों उसे धमकाने लगी कि तूने मेरे घर आकर महिला से छेडखानी की है। अब 15 लाख रुपए दो नहीं तो बलात्कार के झूठे केस में फंसा दूंगा।

कुमावत ने बदनामी के डर से 14 हजार रुपए मौके पर मौजूद दुर्गा शंकर के मोबाइल पर ऑनलाइन डाल लिए। फिर उसके परिचित से डेढ़ लाख रुपए लेकर आए। पुलिस उपअधीक्षक ने बताया कि धोखाधड़ी से बुलाने, मारपीट करने, कपड़े उतारने सहित विभिन्न मामलों में आरोपी राजू लाल गुर्जर, बाबूलाल मीणा और शैलेंद्र गुर्जर को गिरतार किया गया। मीणा ने बताया कि राजू गुर्जर धोखे से मिलने वालों से लोगों को घर बुलाता है। यहां पर महिला व लड़कियों को रखता है। उनसे झूंठे मामले दर्ज करवाने की धमकी देकर लोगों से राशि वसूलता है। उसने पूर्व में भी ऐसी कई वारदातें की है।