Aapka Rajasthan

Bundi ज्योतिष, वास्तु, टेरो, हस्तरेखा, कोड़ी शास्त्र, रमल व कुंडली दर्शन विशेषज्ञ देंगे परामर्श

 
Bundi ज्योतिष, वास्तु, टेरो, हस्तरेखा, कोड़ी शास्त्र, रमल व कुंडली दर्शन विशेषज्ञ देंगे परामर्श

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी एक दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ शहर के सिलोर रोड निजी रिसोर्ट में 19 जनवरी को रखा गया है, जिसमें देशभर के 250 ज्योतिष विद्वान निशुल्क परामर्श देंगे। महाकुंभ का बुधवार को पोस्टर विमोचन कार्यक्रम हुआ।  वहीं, श्रीसाकेत पंचांग बूंदी की ओर से 19 जनवरी को ज्योतिष महाकुंभ व परामर्श शिविर के पोस्टर का देवपुरा गणेश मंदिर में विमोचन कार्यक्रम हुआ। ज्योतिष महाकुंभ आयोजक पं. जगदीशप्रसाद शर्मा, पं. दीनदयाल शास्त्री याज्ञिक सम्राट, सामाजिक कार्यकर्ता पं. पुरुषोत्तम पारीक व विश्व ब्राह्मण संगठन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के आतिथ्य में पोस्टर का विमोचन हुआ।

महाकुंभ प्रभारी अक्षय शास्त्री, सहप्रभारी अभिषेक गौतम, रमेश कुमावत, अभिषेक गौतम, दीपककुमार शर्मा, पं. विष्णु तिवाड़ी, पं. राकेश, पं. कृष्णानंद, आचार्य सूर्यनारायण दाधीच, पं. मुकेश, पं. सुनील पाराशर, पं. बाबूलाल, आशुतोष शर्मा शामिल रहे। कुंडली नहीं होने पर निराश होने की जरूरत नहीं आयोजक पं. जगदीशप्रसाद शर्मा ने बताया कि 19 जनवरी को सिलोर रोड स्थित रिसोर्ट में ज्योतिष महाकुंभ होगा, जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैदिक व ज्योतिष क्षेत्र के लगभग 250 विद्वान विविध विषयों पर शोध पत्रों का वाचन करेंगे।उद्घाटन सत्र के बाद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आप सभी ज्योतिषियों से निशुल्क परामर्श ले सकेंगे। कुंडली नहीं होने पर निराश होने की जरूरत नहीं है। बूंदी. निशुल्क ज्योतिष महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन करते।