Bundi कागजों पर जारी हो गए कृषि कनेक्शन के आदेश, अटके हैं 219 कनेक्शन
Nov 27, 2024, 19:15 IST
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी विद्युत मंत्री हीरालाल नागर जिले के प्रभारी मंत्री होने के बाद भी नए कृषि कनेक्शनों के लिए ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहे है। साढ़े तीन माह पूर्व कनेक्शन आदेश जारी होने बाद भी नैनवां उपखण्ड में 219 विद्युत कनेक्शन अटके पड़े है। किसान साढ़े तीन माह से जेवीवीएनएल कार्यालय के चक्कर काट रहे है। निगम द्वारा मांग भी भेज रखी है, लेकिन ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे।जेवीवीएनएल ने विद्युत कनेक्शन जारी करने के साढ़े तीन माह बाद भी किसानों को कृषि के विद्युत कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराए जा रहे। सहायक अभियंता कार्यालय के अनुसार साढ़े तीन माह पूर्व 6 अगस्त को जारी किए 219 कृषि कनेक्शन के आदेश जारी हो चुके थे। ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से अभी तक एक भी कनेक्शन नहीं हो पाया है। कागजों में कनेक्शन के आदेश तो रहे है, लेकिन ट्रांसफार्मर के अभाव कृषि कनेक्शन चालू नहीं हो पा रहे है। जबकि जेवीवीएनएल को रबी की फसल की बुवाई से पहले विद्युत कनेक्शन चालू करने थे। उपखण्ड के रजलावता, जजावर, बामनगांव, बाछोला, खानपुरा, देई, बांसी, दुगारी, भजनेरी, सादेडा, मरा, सिसोला, फुलेता, डोकून ग्राम पंचायतों के गांवों में कृषि विद्युत कनेक्शन चालू होने है।
मंगलवार को भी कई किसान कनेक्शन आदेश लेकर ट्रांसफार्मर के लिए सहायक अभियंता कार्यालय पर आए हुए थे। बड़ी पडाप के मोरपाल, चेनपुरिया के रामस्वरूप, मदनलाल मीणा ने बताया कि कनेक्शन आदेश लेकर दो माह से कार्यालय के चक्कर काट रहे है। एक जवाब मिलता है कि ऊपर से ही ट्रांसफार्मर उपलब्ध नही हो पा रहे।
जले हुए भी नहीं बदले
उपखण्ड में 15 दिनों से जले हुए ट्रांसफार्मर भी नहीं बदले जा रहे। उपखण्ड में 11 नवबर के बाद से 28 जले ट्रांसफार्मर बदले जाने थे। जले हुए ट्रांसफार्मर भी नहीं आने से किसान परेशान है।
मांग पत्र भेज रखा है
जेवीवीएनएल नैनवां के सहायक अभियंता मंजूल गोविंद का कहना है कि नए कनेक्शनों के लिए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने के लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय को मांग पत्र भेज रखे है। ट्रान्सफार्मर नहीं मिलने से 219 कृषि कनेक्शन अटके पड़े है।