Aapka Rajasthan

Bundi 90 मैरिज गार्डन, अस्पताल, होटल, शैक्षणिक संस्थान, शोरुम को नोटिस जारी

 
Bundi 90 मैरिज गार्डन, अस्पताल, होटल, शैक्षणिक संस्थान, शोरुम को नोटिस जारी

बूंदी न्यूज़ डेस्क,  शहर में एक मई को कोतवाली थाना क्षेत्र के शहनाई मैरिज गार्डन में हुए अग्निकांड में दुल्हन के दादा की मौत के बाद जागा जिला व नगर परिषद प्रशासन अब एक माह से कार्रवाई के प्रति मौन है। जबकि जिला कलक्टर के आदेश पर नगर परिषद ने तत्परता दिखाते हुए मैरिज गार्डन, अस्पताल, होटल, शैक्षणिक संस्थान, शोरुम को 15 दिन का समय दिया था। जानकारी अनुसार शहर के शहनाई मैरिज गार्डन में लगे सफारी टैंट में आग लग जाने से दुल्हन के दादा की मौत होने पर जिला कलक्टर ने शहर के सभी संस्थानों की जांच के आदेश दिए थे। तत्कालीन कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त भावना सिंह ने 22 मैरिज गार्डन, अस्पताल, होटल, शैक्षणिक संस्थान, शोरुम को 15 दिन में फायर सेफ्टी एनओसी नहीं लिए जाने पर सीज करने के निर्देश जारी किए थे। वहीं शहनाई मैरिज गार्डन को सीज भी किया गया था। इसके बावजूद किसी ने एनओसी नहीं ली है। वहीं कुछ दिनों में कार्यवाहक आयुक्त भी बदल दिया गया था, जिसकी भी चर्चा रही।

बढ़ कर संख्या हुई 90

जहां एक ओर एक माह पूर्व 44 संस्थानों द्वारा फायर सेफ्टी एनओसी नहीं लेने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई, वहीं नगर परिषद शहर में सर्वे को जारी रखे हुए है। शुक्रवार तक शहर में 90 मैरिज गार्डन, अस्पताल, होटल, शैक्षणिक संस्थान, शोरुम को 15 दिन में एनओसी नहीं लिए जाने पर सीज करने की चेतावनी भरे नोटिस जारी कर दिए गए है। वहीं उक्त संस्थानों के संचालकों का कहना है कि पूर्व में भी ऐसे नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अब भी संचालक एनओसी लेने के प्रति सजगता नहीं दिखा रहे है।

भू रुपांतरण तक नहीं मिला

मैरिज गार्डन एवं कुम्भा स्टेडियम के सामने सिविल लाइन की ओर जाने वाली रोड पर एक दर्जन से अधिक भवनों का व्यावसयिक उपयोग हो रहा है। इन भवनों ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार भू रुपांतरण तक नहीं करवाया है। इन भवनों के व्यावसायिक उपयोग से जहां सरकार को राजस्व की हानि हो रही है, वहीं उपयोग कर्ता लाखों रुपए कमा रहे है। कुछ मैरिज गार्डन स्कूल खेल मैदान की भूमि पर तो कुछ कृषि भूमि पर संचालित होना पाया गया। नियमित रूप से शहर में सर्वे जारी है।