Aapka Rajasthan

Bundi 75वें संविधान दिवस पर सूचना केंद्र में लगाई प्रदर्शनी

 
Bundi 75वें संविधान दिवस पर सूचना केंद्र में लगाई प्रदर्शनी

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी संविधान दिवस एवं संविधान अंगीकरण के स्‍वर्णिम 75 साल पूरे होने पर शहर के देवपुरा स्थित जिला सूचना केंद्र परिसर में जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस दौरान सूचना जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी हेमंत मीणा, अतिरिक्‍त प्रशासनिक अधिकारी अर्जुन सिंह हाडा, सेवानिवृत्ति आरएएस रामनिवास मीणा, सेवानिवृत प्राचार्य शंभू दयाल मेहरा, समाजसेवी पुरुषोत्तम पारीक, भी मौजूद रहे। इस दौरान सहायक सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने सभापति को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीवन आधारित संबंधी पुस्तक भी भेंट की। इस दौरान सभापति सहित अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

प्रश्‍नोत्‍तरी के विजेताओं को किया पुरस्कृत

कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन और संविधान की विशेषताओं से संबंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया। साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बडी संख्‍या में विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने भी संविधान दिवस पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्‍कूली बच्‍चों ने प्रश्‍नोत्‍तरी के दौरान पूछे गए प्रश्‍नों के उत्‍साह के साथ जवाब दिए और पुरस्‍कार जीते।

भारत का संविधान महानतम- सीडीओ

जिला स्‍तरीय प्रदर्शनी के बाद सूचना केन्‍द्र के सभागार में विचार गोष्‍ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा तथा जिला जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास, अतिरिक्‍त जिला शिक्षा अधिकारी ओपी गोस्‍वामी, सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।