Bundi 35 वीं जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में गुरुनानक कॉलोनी विद्यालय के तत्वावधान में चल रही 35 वीं जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को भी खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन दिखाया। प्रवक्ता नूतन तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग में बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ व गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं हुई।
संयोजक प्रधानाध्यापक बिल्किश बेगम एवं मुख्य प्रभारी प्रीति शर्मा ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता में शर्मिला गोरी प्रथम,अनु बाला देवगन द्वितीय,100 मीटर दौड़ में सुनीता कुमारी प्रथम, द्वितीय अर्पिता,200 मीटर दौड़ में रजनी शर्मा प्रथम,द्वितीय द्रोपदी गुप्ता,गोला फेंक में आशा चौधरी प्रथम व द्वितीय स्थान पर रजनी शर्मा रही।वहीं दूसरी और पुरुष वर्ग में एथलेटिक्स एवं शतरंज के फाइनल मुकाबले खेले गए। इन प्रतियोगिताओं में शॉट पुट फेककर में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षकों के द्वारा सम्पन्न कराई गई।