Bundi में एएसआई से मारपीट, आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज छीने
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी कोतवाली से पारिवारिक न्यायालय बूंदी से एक कुर्की वांरट वसूली प्रकरण में देवली गए सहायक उप निरीक्षक से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंचने पर राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर चार जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरतार किया है।
थाना कोतवाली बूंदी पर पारिवारिक न्यायालय बूंदी से एक कुर्की वारंट वसूली प्रकरण में रिंकी बनाम श्याम लाल में एएसआई ओम प्रकाश कहार गए थे।गुरुवार को जब एएसआई देवली थाने में कुछ दूरी पर छतरी चौराया पर परचुनी की दुकान पर बैठा होने की सूचना पर थाने से रवाना होकर वारंटी श्याम लाल तेली की दुकान पर पहुंचा।वहां न्यायालय के जारी वारंट से अवगत कराया गया तो वांरटी श्याम लाल व उसके भाई ने वसूली देने से मना कर दिया।इस दौरान आरोपी धक्का देकर भाग गया। पीछाकर पकड़कर उसे थाने लाने के दौरान उसका भाई, पिता व दो अन्य व्यक्तियों ने रोककर राजकार्य में बाधा पहुंचाकर श्यामलाल, रामअवतार, देवराज व पिता शंकर लाल तेली चारों व्यक्ति दुकान में खींचकर ले गए। वहां पुलिस आईडी पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज छीन लिए। पीड़ित एएसआई ने कंट्रोल रुम बूंदी एवं 112 मोबाइल पर पुलिम मदद को फोन किया। उसके बाद इन लोगो ने मोबाइल छीन लिया और दुकान में ले जाकर गल्ला खोल कर फैला दिया, जिसके बाद पुलिस पहुंचने पर चारों भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।वहीं श्यामलाल, रामअवतार, देवराज व शंकर लाल तेली को शांतिभंग के आरोप में गिरतार कर लिया है।वहीं प्रकरण के अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।