Aapka Rajasthan

Bundi गोवंश के हमले से एक और युवक की मौत

 
Bundi गोवंश के हमले से एक और युवक की मौत

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी शहर की सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंश के जानलेवा हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। शहर के लंका गेट रोड पर गोवंश के हमले से गंभीर घायल हुए युवक की उपचार के दौरान शनिवार शाम को मौत हो गई, जिसके जनाजे को गमगीन माहौल में आज रविवार को शहर के आम कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।

जानकारी अनुसार शहर के रजतगृह गेट नम्बर 3 निवासी 43 वर्षिय मोहम्मद समीर पु़त्र मोहम्मद सलीम 24 मार्च को शाम 7 बजे करीब बायपास रोड बूंदी स्थित अपनी दुकान से मोटरसाइकिल लेकर घर जा रहा था, तभी कोटक बैंक के आगे लंका गेट रोड पर एक गोवंश ने मोहम्मद समीर को टक्कर मार दी, जिससे वो नीचे गिर गया। हादसे में उसके सिर में गम्भीर चोट आई। गंभीर घायल को राहगीर उठाकर जिला अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने युवक की गम्भीर हालत को देख कोटा रेफर कर दिया। समीर ने कोटा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार शाम को दम तोड़ दिया। मृतक के 10 और 12 साल की दो लड़किया है। समीर काफी मिलनसार व हसमुख मिजाज का था, जिसके जनाजे को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक किया गया। मामले को लेकर मृतक के भाई मोहम्मद असीम ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट सौंपी है।

बढ़ रहे हादसे, सो रही नगर परिषद

शहर की सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंश के जानलेवा हमले की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। इसे नगर परिषद की अनदेखी कहें या लापरवाही, लेकिन नगर परिषद की इस कार्यशैली से अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं तथा करीब आधा दर्जन लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इसके बावजूद भी नगर परिषद प्रशासन इस पर गंभीरता से कोई कदम नहीं उठा रहा है। लोगों ने कई बार आंदोलन किए, जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन दिए, लेकिन फिर भी प्रशासन इस मामले में गंभीरता से नहीं ले रहा है।