Aapka Rajasthan

Bundi नीलामी में भाग नहीं लेने वाले व्यापारियों पर होगी कार्रवाई

 
Bundi नीलामी में भाग नहीं लेने वाले व्यापारियों पर होगी कार्रवाई
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी स्थानीय कृषि उपज मंडी का शुक्रवार को मंडी सचिव सुरेश चंद शर्मा ने निरीक्षण किया।दोपहर बाद कृषि उपज मंडी कापरेन में पहुंचे मंडी सचिव सुरेश चंद शर्मा का स्थानीय मंडी व्यापरियों ने माला पहनाकर, साफा बांधकर स्वागत किया और मंडी से सबंधित समस्याओं से अवगत करवाया। मंडी सचिव से धान खरीद को लेकर कुछ ही व्यापारियों ने सहमति जाहिर की। मंडी में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए व्यापारियों ने मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने और जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो रही सुरक्षा दीवार की मरमत करवाने, एक और टीनशेड यार्ड का निर्माण करवाने की मांग की।

व्यापारियों ने बताया कि सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से आवारा पशुओं,मवेशियों के अंदर आने और किसानों एवं व्यापारियों की जिंसों को नुकसान पहुचाने की आशंका बनी रहती है, जिसे देखते हुए मंडी में सुरक्षा दीवार के मरमत करवाने और तार फेंसिंग का कार्य होना चाहिए। साथ ही नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता है। मंडी सचिव ने सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा दीवार की मरमत कार्य करवाए जाने का आश्वासन दिया।मंडी के बाहर दुकानों पर खरीद को लेकर मंडी सचिव ने व्यापारियों समझाइस की और और मंडी के अंदर ही नीलामी बोली में शामिल होकर खरीद करने के लिए हिदायत दी गई। साथ ही मंडी में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को मंडी के बाहर होने वाली खरीद पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। मंडी सचिव ने कार्यरत कर्मचारियों को से कहा कि नीलामी बोली सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए।

नीलामी बोली में भाग नही लेने वाले व्यापारियों की जानकारी तुरंत देने,समझाइश कर नीलामी बोली में मंडी परिसर में रात और दिन के समय पूरी निगरानी रखने और मंडी में खरीदे गए माल का समय पर उठाव करवाने, किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने और जानकारी देने की हिदायत दी गई।