Bundi नीलामी में भाग नहीं लेने वाले व्यापारियों पर होगी कार्रवाई
व्यापारियों ने बताया कि सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने से आवारा पशुओं,मवेशियों के अंदर आने और किसानों एवं व्यापारियों की जिंसों को नुकसान पहुचाने की आशंका बनी रहती है, जिसे देखते हुए मंडी में सुरक्षा दीवार के मरमत करवाने और तार फेंसिंग का कार्य होना चाहिए। साथ ही नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता है। मंडी सचिव ने सीसीटीवी कैमरे लगाने और सुरक्षा दीवार की मरमत कार्य करवाए जाने का आश्वासन दिया।मंडी के बाहर दुकानों पर खरीद को लेकर मंडी सचिव ने व्यापारियों समझाइस की और और मंडी के अंदर ही नीलामी बोली में शामिल होकर खरीद करने के लिए हिदायत दी गई। साथ ही मंडी में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को मंडी के बाहर होने वाली खरीद पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। मंडी सचिव ने कार्यरत कर्मचारियों को से कहा कि नीलामी बोली सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए।
नीलामी बोली में भाग नही लेने वाले व्यापारियों की जानकारी तुरंत देने,समझाइश कर नीलामी बोली में मंडी परिसर में रात और दिन के समय पूरी निगरानी रखने और मंडी में खरीदे गए माल का समय पर उठाव करवाने, किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने और जानकारी देने की हिदायत दी गई।