Bundi भोले के जयकारों से गूंज उठा केशवरायपाटन शहर, देर रात तक झूमे दर्शक

के केशवरायपाटन में महाकाल ग्रुप द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत ने श्री केशव थियेटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. देर रात तक चले कार्यक्रम में लोग भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए। इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत ने मेरे फूल की दुकान, मेरा घर बन गया आशियाना... जैसे गीत सुनाए महाकाल की नगरी में एक आशियाना हो... इसके अलावा समय-समय पर भक्तिभाव से वातावरण सराबोर रहा भगवान केशवराय की स्तुति के लिए। महाकाल की गुलामी ने बूंदी की धार्मिक नगरी केशवरायपाटन के लोगों को भजनों पर नाचने पर मजबूर कर दिया जैसे महाकाल की गुलामी मेरे काम आएगी।
प्रसिद्ध भजन गायकों के गीत सुनने के लिए देर रात तक केशव नाट्य परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांत मेघवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, भाजपा जिला महासचिव योगेंद्र श्रृंगी, केशवरायपाटन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोपाल नागर, नगर मंडल अध्यक्ष गौरव मलिक, उपाध्यक्ष रजविंटा गोचर , ओबीसी पूर्वी जिला उपाध्यक्ष गणेश गुर्जर समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।