Aapka Rajasthan

Bundi में विभाग ने थोक विक्रेता की दुकान-गोदाम से 76 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त कर लगाया जुर्माना

 
Bundi में विभाग ने थोक विक्रेता की दुकान-गोदाम से 76 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त कर लगाया जुर्माना

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद ने एकसाथ चौमुखा बाजार में थोक विक्रेता की दुकान व गोदाम पर दबिश दी, जहां जांच-पड़ताल करने के बाद 73 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पाद जब्त किए गए। साथ ही, 2 हजार रुपए का चालान बनाया। इसी तरह एक और दुकान पर दबिश देकर 3 किलो प्लास्टिक थैलियां पकड़ी गई। दाेनाें दुकानदाराें काे इसके लिए पाबंद किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी निधि खंडेलवाल ने बताया कि आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम का उपयोग व बिक्री नहीं करने की हिदायत भी दी गई। इस प्रकार की दबिश और जांच-पड़ताल आगे भी जारी रहेगी। इसमें दोषी पाने पर और भारी जुर्माने लगाए जाएंगे।