Aapka Rajasthan

Bundi शिकायत दर्ज कराने के लिए परिषद ने किये हेल्पलाइन नंबर जारी

 
Bundi शिकायत दर्ज कराने के लिए परिषद ने किये हेल्पलाइन नंबर जारी 

बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी शहरवासी अब हेल्पलाइन के माध्यम से क्षेत्र की सफाई, घर-घर कचरा संग्रहण, सड़क, लाइट, सीवरेज जैसी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। इस हेल्पलाइन का नाम बेस्ट बूंदी है। कलेक्टर रवींद्र गोस्वामी की पहल पर नगर परिषद ने यह हेल्पलाइन शुरू की है। आप सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक फोन पर हेल्पलाइन पर जन शिकायत दर्ज करा सकेंगे। हेल्पलाइन फोन नंबर 0747-24 44700 हैं। शुक्रवार को अध्यक्ष मधु नुवाल, आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया ने भूरा गणेशजी के निकट जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण कार्यालय में हेल्पलाइन का उद्घाटन किया. पार्षद ममता शर्मा, संध्या रावल आदि। इस अवसर पर भी मौजूद थे।