Aapka Rajasthan

Bundi फ्लोर मिल के गोदाम से सरसों के 50 कट्टे चोरी, केस दर्ज

 
Bundi फ्लोर मिल के गोदाम से सरसों के 50 कट्टे चोरी, केस दर्ज 
बूंदी न्यूज़ डेस्क, बूंदी  शहर के एक व्यापारी मोहनलाल जैन के छोटी पडाप में स्थित फ्लोर मिल के गोदाम से शनिवार रात को सरसों के 50 कट्टे चोरी हो गए। गोदाम में रखे 50 कट्टे कम मिले तो मिल मालिक को चोरी का पता सुबह साढ़े दस बजे लगा। गोदाम के अंदर लोडिंग वाहन के टायरों के निशान भी मिले। गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वह भी बन्द मिले। मिल मालिक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में मिल पर ही रहने वाले एक व्यक्ति पर सरसों के कट्टे चोरी करने की आशंका जताई है। सरसों के कट्टे चोरी की रिपोर्ट मिलने के थाने से हेड कांस्टेबल प्रहलाद राम व बजरंगसिंह चोरी का मौका देखने गोदाम पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली।

यह दी रिपोर्ट

मिल मालिक ने रिपोर्ट लिखा कि छोटी पडाप में स्थित फ्लोर मिल पर गोदाम में सरसों के पांच सौ कट्टे रखे हुए थे। उनमें से रविवार को गोदाम में रखे 50 कट्टे गायब मिले। मिल पर काम करने वाले एक व्यक्ति पर शंका होने से कट्टे गायब होने की घटना के बारे में पूछताछ की तो उसके बाद से ही मिल पर काम करने वाला व्यक्ति गायब है। उसने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। गोदाम की चाबी उसके पास रहती है। आरोपी द्वारा रात 12 से एक बजे के बीच सीसीटीवी कैमरे भी बन्द कर दिए। कैमरे बन्द करके ही वारदात की गई। थानाधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि मिल मालिक ने मिल पर ही काम करने वाले एक व्यक्ति पर सरसों के कट्टे चोरी करने की आशंका व्यक्त की है। रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।