Aapka Rajasthan

Bundi अभेड़ा के पिंजरे से आजाद होंगे बीस माह के शावक

 
Bundi अभेड़ा के पिंजरे से आजाद होंगे बीस माह के शावक

बूंदी न्यूज़ डेस्क, कोटा के अभेड़ा बायलॉजिकल पार्क से शीघ्र ही एक बाघ रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र व बाघिन मुकुन्दरा नेशनल पार्क के लिए शिट की जाएगी। अभेड़ा बायलॉजिकल पार्क के उप वन संरक्षक अनुराग भटनागर ने बताया कि रणथभौर नेशनल पार्क में टी 114 की मृत्यु के उसके तीन माह के दो शावक को यहां शिट किया गया था, जो अब बीस माह के हो गए है। तथा स्वयं के लिए शिकार कर रहे है। इनमें बाघ को रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र व बाघिन मुकुन्दरा नेशनल पार्क में भेजे जाने के आदेश जारी हुए है।

बूंदी में बाघ-बाघिन को लाने के लिए बाजोलिया में पहले से बना हुआ क्लोजर तैयार है, वहीं मुकुन्दरा में अभी क्लोजर बनाया जाना है। वहीं आगामी दिनों में बाघ-बाघिन को शिट करने की तैयारियां शुरू की जाएगी।रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र अभी तीन शावक के अलावा एक बाघ व दो बाघिन विचरण कर रहे है। वहीं मुकुन्दरा में फिलहाल एक बाघ-बाघिन ही है। उल्लेखनीय है कि जून 2020 में कुवालजी क्षेत्र से बाघ पलायन करता हुआ आया। रणथंभौर से 16 जुलाई 2022 को पहली बाघिन लाई गई। वहीं दुसरी बाघिन को रणथंभौर से ही 7 अगस्त 2023 को लाया गया। पहली बाघिन से तीन शावक 13 जुलाई 2023 को पहली बार कैमरे में कैद हुए।

मुकुन्दरा में अभी फिलहाल क्लोजर बना हुआ नहीं है।गत दिनों बैठक में अभेड़ा बायलॉजिकल पार्क बाघिन दिए जाने की सहमति दी गई है।

अभिमन्यु सारण, उप वन सरंक्षक, मुकुन्दरा नेशनल पार्क

तापमान अधिक होने के अभी अभेड़ा से बाघ नहीं लाया जा रहा है। जुलाई माह के प्रथम तक बारिश होने पर बाघ लाया जाएगा। रामगढ़ विषधारी वन क्षेत्र में क्लोजर बना हुआ है।

संजीव शर्मा, उप वन सरंक्षक, रामगढ़ विषधारी टाइगर अभयारण्य, बूंदी

बाघ-बाघिन को शिट किए जाने के आदेश जारी हुए है। शीघ्र ही इन्हें यहां से रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र व मुकुन्दरा नेशनल पार्क में भेजा जाएगा।