Aapka Rajasthan

राजस्थान के इस जिले में पुलिस का सख्त एक्शन, हत्या के आरोपियों का निकाला जुलूस

 
राजस्थान के इस जिले में पुलिस का सख्त एक्शन, हत्या के आरोपियों का निकाला जुलूस

बूंदी न्यूज़ डेस्क - बूंदी के रामगंज बालाजी स्थित होटल वेलकम में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को इन आरोपियों को सदर थाने से पैदल कोर्ट लाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने सभी आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

घटना कोटा निवासी युवक के साथ हुई थी। खाने के बिल के विवाद को लेकर होटल संचालक व अन्य लोगों ने युवक के साथ मारपीट की थी। घायल युवक की कोटा अस्पताल में मौत हो गई। जांच में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। होटल का निर्माण नेशनल हाईवे 52 व सरकारी जमीन की सीमा पर किया गया है। बूंदी तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के अनुसार होटल का कुछ हिस्सा कृषि भूमि पर बना हुआ है, जिसे व्यवसायिक प्रयोजन के लिए परिवर्तित नहीं किया गया है। 

होटल का 90 वर्ग फीट एरिया हाईवे की सीमा में आता है, जहां सीढ़ियां व कंक्रीट निर्माण किया गया है। इसके अलावा होटल के पीछे चक भूमि पर नाले की जगह पर भी अवैध कब्जा कर निर्माण किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली और होटलों में चल रही अवैध गतिविधियों पर रोष जताया है। ग्रामीणों ने होटल को हटाने की मांग की है, जिस पर प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।