Bikaner विभिन्न पदयात्री संघों ने ली रवानगी, बाबा का ध्वज देकर किया रवाना
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर क्षेत्र में इन दिनों विभिन्न संघ के पदयात्री रामदेवरा रवाना हो रहे है। सोमवार को विश्वकर्मा संघ के कार्यालय में पदम ग्रुप ऑफ कंपनी के धर्मचंद कुलरिया ने बाबा रामदेवजी की ज्योत लेकर संघ के पदयात्रियों को ध्वजा थमाकर रवाना किया। साथ ही रामदेव संघ के पदयात्रियों को भी रवाना किया। धर्म कुलरिया ने दोनों संघ के पदाधिकारियों को सहयोग राशि के रुप में 51 हजार रुपए भी भेंट किए। दोनों संघ के पदयात्री रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेवजी को धोक लगाएंगे। इस दौरान मांगीलाल धामू, रामदेव बड़वा व पदयात्री मौजूद रहे।
काकड़ा. काकड़ा से रामदेवरा के लिए पैदल यात्रियों का जत्था बाबा रामदेव संघ के बैनर तले सोमवार को रवाना हुआ। उद्योगपति धर्म कुलरिया, अभिनेता राज जांगिड़ ने संघ के बाबूलाल नाई, देवकिशन लाहोटी, प्रभु दयाल पारीक व श्याम सुंदर डेलू को बाबा का ध्वज देकर रवाना किया। इससे पूर्व बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित कर पंडित गोविंद महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना की गई। संघ के रावतमल पारीक ने बताया कि संघ यहां से नोखा, रोड़ा, कक्कू, चाडी व फलोदी होते हुए रामदेवरा पहुंचेगा। इस दौरान रामनिवास शर्मा, किशन गोपाल साध, बृजगोपाल पारीक, श्याम सुंदर डेलू, देवकिशन भारती, सुभाष डेलु, रामप्रताप डेलु आदि संघ की व्यवस्थाओं में लगे रहे।
बज्जू. बज्जू कस्बे से सोमवार को 278 सदस्यों के साथ नेजाधारी संघ रामदेवरा के लिए रवाना हुआ। संघ अध्यक्ष गोपालराम भाम्भू ने बताया कि मुख्य बाजार के बाद तेजपुरा के बाबा रामदेव मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद संघ के सदस्य रामदेवरा के लिए रवाना हुए। संघ के सदस्य ग्रान्धी के रास्ते होते हुए बड़ी सिढ, बाप होते हुए रामदेवरा पहुंचेगा। नेजाधारी संघ को बज्जू व तेजपुरा के ग्रामीणों ने रवाना किया। इस दौरान पदयात्रियों की रवानगी पर बाबा के जयकारों से माहौल धर्ममय हो गया। नोखा. सुखी संघ संस्थान की नोखा से रामदेवरा की पदयात्रा मंगलवार दोपहर सवा तीन बजे रवाना होगी। इससे पूर्व रविवार रात्रि को बाबा रामदेवजी का जागरण हुआ। संघ के संस्थापक राधेश्याम कठातला व संघ अध्यक्ष नारायण झंवर ने बाबा रामदेव की ज्योत प्रज्ज्वलित कर जागरण की शुरुआत कराई। जागरण में मेघराज, जितेंद्र सोनी पार्टी ने भजनों से बाबा को रिझाया। इस अवसर पर बालूराम प्रजापत, लालचंद उपाध्याय, ताराचंद पंचारिया, बृजरतन तापड़िया, चैनाराम उपाध्याय, कमल संचेती, परमसुख कठातला, रामेश्वर छींपा, रामनारायण धायल, मघाराम नाई, अशोक जाजड़ा, गोकुल पंवार, नेमचंद कठातला, वासुदेव उपाध्याय सहित भक्त मौजूद रहे।