Aapka Rajasthan

Bikaner पावली सड़क पर पानी निकासी को लेकर धरने पर बैठे व्यापारी

 
Bikaner पावली सड़क पर पानी निकासी को लेकर धरने पर बैठे व्यापारी

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर  यहां पावली रोड पर हॉस्पिटल के सामने बरसाती पानी की निकासी सुचारू करवाने की मांग को लेकर व्यापारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।व्यापारी जगसीर सिंह, शुभकरण गहलोत, रघुनाथ सिंह, मुकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों व लोगों ने बुधवार को हॉस्पिटल के पास पावली सड़क पर धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि खाजूवाला में जब भी बारिश आती है। तब सरकारी अस्पताल के सामने पावली सड़क पर बरसात का पानी निकासी नहीं होने के कारण एकत्रित हो जाता है, जिससे व्यापारियों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में बार-बार अवगत करवाने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसको लेकर व्यापारियों में काफी नाराजगी है। इसके चलते बुधवार को व्यपारियों ने मजबूर होकर धरना प्रदर्शन किया।

यहां व्यापारी 4-5 घंटे धरने पर बैठे रहे। इससे सड़क पर जाम लगा रहा। बाद में नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता विकास ज्याणी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों की समस्या सुनी। इस पर उन्हें आश्वस्त किया गया कि दो-तीन दिन में ही सड़क पर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। सड़क निर्माण के लिए बजट नहीं है। जैसे ही बजट आता है, तो सड़क भी बना दी जाएगी। यहां नाली निर्माण की भी मांग उठी, जो जल्द बनाने की बात कही। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं होने पर 15 जुलाई को व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रखकर नगरपालिका के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।