तेज रफ्तार का कहर! बीकानेर जिले में सवारियों से भरी मिनी बस पलटी, इतने ,लोग बुरी तरह घायल

बीकानेर के सेरूणा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक और सड़क हादसा हुआ। एक ही परिवार के 20 लोगों को लेकर जा रही मिनी बस पलट गई। हादसे में 6 महिलाएं घायल हो गईं। हालांकि, कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। इससे पहले इसी थाना क्षेत्र में ट्रैवलर बस और डंपर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार एक परिवार मिनी बस में सवार होकर श्रीडूंगरगढ़ में गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने आया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद परिवार स्कूल की मिनी बस में सवार होकर बीकानेर लौट रहा था। रास्ते में पशु आने से तेज रफ्तार मिनी बस पलट गई। इस बस में सवार सभी 20 लोग घायल हो गए, लेकिन आगे बैठी छह महिलाएं ज्यादा घायल हो गईं। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया। घायल बीकानेर शहर के बताए जा रहे हैं।
फिलहाल श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने क्षतिग्रस्त मिनी बस को मौके से हटाकर सड़क मार्ग को खुलवा दिया है। लगातार दूसरी रात सेरूणा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है। इससे पहले जयपुर जा रही एक ट्रैवल्स बस की डंपर से टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।