SI Paper Leak कांड में उपनिरीक्षक श्रवण व मंजू के बर्खास्त होने से महकमे में हड़कंप, अब तक 89 गिरफ्ता
बीकानेर न्यूज़ डेस्क - उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने मंगलवार को दो उपनिरीक्षकों को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया। इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए गए। आदेश में बीकानेर के बज्जू खालसा निवासी श्रवण कुमार गोदारा पुत्र बीरबलराम बिश्नोई और बाड़मेर के धोरीमन्ना के गुलसानियों की ढाणी निवासी मंजू बिश्नोई पुत्री गोगाराम बिश्नोई को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया।
दोनों आरोपियों ने अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी। ये दोनों फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में जयपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि दो माह पहले आईजी ने श्रीगंगानगर के प्रशिक्षु उपनिरीक्षक करणपाल गोदारा, जगराम, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीष, अंकिता गोदारा, बीकानेर की मंजू विश्नोई और हनुमानगढ़ की मंजू देवी को निलंबित किया था। बीकानेर रेंज के अलावा जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज के 11 प्रशिक्षु एसआई को भी निलंबित किया गया था।
अब तक 89 गिरफ्तार
एसओजी ने सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में आधा दर्जन गिरोहों के 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें जगदीश बिश्नोई, पोराव कलीर, अशोक नाथावत, भूपेंद्र सारण, शेर सिंह मीना, गेमाराम व अन्य शामिल हैं। इनके अलावा मामले में 42 प्रशिक्षु थाना प्रभारियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 में आयोजित की गई थी। एसओजी ने नकल मामले की जांच की। इसमें प्रदेश भर के कई प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद गिरफ्तारियां शुरू हुईं। एसओजी ने अब तक 89 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 27 को जमानत पर रिहा किया जा चुका है। बाकी न्यायिक हिरासत में हैं।
