Aapka Rajasthan

Bikaner शीतला सप्तमी पर भरा शीतला माता का मैला, कल अष्टमी को लगेगा अष्टमी, पहुंचेंगे हजारों श्रद्धालु

 
Bikaner शीतला सप्तमी पर भरा शीतला माता का मैला, कल अष्टमी को लगेगा अष्टमी, पहुंचेंगे हजारों श्रद्धालु

बीकानेर न्यूज डेस्क,  शीतला सप्तमी के दिन मंगलवार को नोखागांव में शीतला माता का मेला भर गया, जिसमें दूर-दूर से आए ग्रामीणों ने बसेड़ा चढ़ाया और शीतला माता की पूजा अर्चना की. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने तालाब से मिट्टी निकाली। मेले में लगाई गई अस्थाई दुकानों पर महिलाओं व बच्चों की खासी भीड़ रही। मेले में खिलौने, प्रसाद, चिनार की मिट्टी के बर्तनों की दुकानें लगी रहीं।

किसानों ने कृषि उपकरण खरीदे। गांव की ग्रामीण व्यवस्था में लगे हुए हैं। पूर्व सरपंच मेघसिंह राठौड़ ने बताया कि इस दिन बासी ठंडे भोजन को ही बासौड़ा का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में खाया जाता है। माले में युवा टीम ने पेयजल, मंदिर परिसर, तालाब परिसर, सीसीटीवी कैमरा रूम की व्यवस्था संभाली. इस अवसर पर ठाकुर मालमसिंह राठौड़ के नेतृत्व में युवा व्यवस्था में लगे रहे।

मेला परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
इस दौरान नोखा थानाधिकारी ने मेला स्थल का भी निरीक्षण किया और मेले के आयोजकों व जवानों को आवश्यक निर्देश दिए. बुधवार को शीतला अष्टमी का भी भोग लगाया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में नोखा शहर के साथ ही ग्रामीण भी श्रद्धालु मंदिर पहुंचेंगे।