Aapka Rajasthan

Bikaner खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के 10 विद्यालयों के लिए 5 करोड़ 33 लाख रूपये स्वीकृत

 
Bikaner खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के 10 विद्यालयों के लिए 5 करोड़ 33 लाख रूपये स्वीकृत

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के 10 सरकारी विद्यालयों में अब नए भवन व अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के साथ लैब निर्माण से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में 5 करोड़ 33 लाख रुपए नए भवन, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं लैब निर्माण के लिए स्वीकृत करवाए हैं।

निजी सचिव भरत सिंह के अनुसार कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने राप्रावि 21 केजेडी ब्लॉक खाजूवाला में 73.93 लाख रुपए, राप्रावि 4 एसएसएम ब्लॉक खाजूवाला में 73.93 लाख, राप्रावि 3 सीएचडी ब्लॉक पूगल में 73.93 लाख, राप्रावि 1 एसएसएम में ब्लॉक पूगल में 73.43 लाख, राउप्रावि करणपुरा ब्लॉक पूगल में 73.93 लाख, राउमावि संसारदेसर ब्लॉक खाजूवाला में 33.43 लाख, राउमावि 22 केवाईडी ब्लॉक खाजूवाला में 33.43, राउमावि लूण खां ब्लॉक खाजूवाला में 29.60 लाख, राउमावि शिवनगर ब्लॉक पूगल में 27.28 लाख व राउमावि हनुमाननगर ब्लॉक पूगल में 39.70 लाख रुपए स्वीकृत करवाए हैं।

जयपुर में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा के लिए कोलायत-नापासर में तैयारी बैठक

जयपुर में आगामी 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर कोलायत में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। भाजपा के कोलायत विधानसभा प्रभारी जुगल किशोर व्यास की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकाधिक संख्या में जयपुर जाने के लिए रूपरेखा बनाई गई। व्यास ने कहा कि हर मंडल से कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे और भाजपा के परिवर्तन यात्रा का समापन भी इसी दिन होगा। इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम सुंदर पंचारिया, भूपसिंह भाटी, श्याम सिंह हाड़लां, हदां मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाटी, सवाई सिंह राजपुरोहित, धर्मवीर गिरी, विस्तारक सुरेश आदि मौजूद रहे। नापासर संवाददाता के अनुसार कस्बे में देशनोक रोड पर भाजपा कार्यालय में नापासर भाजपा मंडल की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने कहा कि 25 सितंबर को जयपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे पार्टी कार्यकर्ताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी।