RBSE 5th Result 2025 Declared: पांच लाख छात्रों को मिला A ग्रेड, इतने हजार स्टूडेंट्स को देना होगा री-एग्जाम
शिक्षा विभाग ने आज पांचवीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम 97.47 प्रतिशत रहा, जिसमें पांच लाख दो हजार 295 विद्यार्थियों ने ए ग्रेड हासिल किया है। विद्यार्थियों के 81 से लेकर 100 प्रतिशत तक अंक हैं। इसके साथ ही प्रदेश के 13 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। पांचवीं बोर्ड में कोई विद्यार्थी फेल नहीं हुआ, लेकिन 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले 31 हजार 550 विद्यार्थियों को दोबारा यह परीक्षा देनी होगी। इन सभी के ई ग्रेड यानी 32 प्रतिशत या इससे कम अंक हैं।
राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर आकलन परीक्षा देते हैं। इसे पांचवीं बोर्ड परीक्षा कहते हैं। परिणाम शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे शिक्षा संकुल जयपुर के चतुर्थ तल स्थित पंचम खंड के सभागार में घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअली जुड़े और परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा परिणाम जारी करने के कार्यक्रम में शासन सचिव कृष्ण कुणाल, निदेशक सीताराम जाट भी मौजूद रहे।
पिछले साल से बेहतर रिजल्ट
साल 2024 में पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट 97.06 फीसदी रहा था, जबकि इस बार रिजल्ट 0.41 फीसदी बढ़कर 97.47 फीसदी हो गया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार छात्रों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
इस बार भी ग्रेड सिस्टम
पांचवीं बोर्ड के छात्रों को इस बार भी ग्रेड सिस्टम मिलेगा। 81 से 100 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को ए ग्रेड मिलेगा। इसी तरह 61 से 80 फीसदी पर बी ग्रेड दिया जाएगा। इसी तरह 41 से 60 फीसदी अंक लाने पर सी ग्रेड दिया जाएगा। 33 से 40 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को डी ग्रेड दिया जा रहा है। वहीं 32 या इससे कम फीसदी वाले छात्रों को ई ग्रेड मिलेगा।
ई ग्रेड के लिए दोबारा देनी होगी परीक्षा
ई ग्रेड पाने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। अगर वे इस परीक्षा में पास नहीं होते हैं तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही फेल हुए विषयों की दोबारा पढ़ाई करनी होगी।
