Operation Sindoor के तहत पकिस्तान पर वार के बाद राजस्थान को मिला मिसाइल कवर, देखे एयर स्ट्राइक की असली तस्वीरें
ऑपरेशन सिंदूर के तहत आज भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। आज रात एक बजे से ही भारतीय वायुसेना के विमान राजस्थान के सीमावर्ती इलाके में गरजने लगे। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद अब राजस्थान के गांवों से इसके सबूत मिलने लगे हैं। बीकानेर जिले में एक किसान के खेत में मिसाइल का कवर मिला है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के लिए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बीकानेर जिले के खाजूवाला से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि इस एयर स्ट्राइक में राफेल लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया गया था। रात में एयर स्ट्राइक के बाद सुबह बीकानेर जिले के बांधनू गांव से करीब 15 फीट लंबा मिसाइल कवर मिला।
रात में हो रहे थे धमाके
बताया जा रहा है कि गांव बांधनू के रामप्रसाद जोशी के खेत में सुबह लोगों ने मिसाइल का खोल देखा, जिसके बाद इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में यहां तेज चमक देखी गई और कई धमाके हुए। लोगों का कहना है कि बंधनू, मोमासर, उदरासर, सुरंजासर आदि कई गांवों के लोगों ने ये धमाके सुने।
रात में बजने लगे फोन
रात में अचानक मिसाइल धमाकों की आवाज सुनने के बाद लोग एक दूसरे को रात में ही फोन करके जानकारी लेने लगे। अब सुबह किसान के खेत से मिसाइल का कवर बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि इस एयर स्ट्राइक में हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था। लोगों का कहना है कि प्रशासन को सूचना दे दी गई है, सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई करेंगे।
पाकिस्तान से आ रहे तबाही के वीडियो
भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। फिलहाल इस हमले में पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ है, इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन पाकिस्तान से सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो में तबाही के मंजर जरूर दिखाई दे रहे हैं।
