Bikaner गांवों में लगातार तीसरे दिन बारिश, मूंगफली, ग्वार आदि फसलों को फायदा होगा
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में सोमवार शाम को हुई बारिश से राहत मिली है। सोमवार को दिनभर आसमान में बादलों का जमावड़ा रहा। शाम को साढ़े चार बजे बाद मध्यम तेज बारिश करीबन बीस मिनट हुई जिससे कस्बे में मुख्य बाजार सहित अनेक स्थानों व आम रास्तों पर जलभराव हो गया। कस्बे में मुख्य बाजार में भैंरुजी मंदिर के आगे सीवरेज चैंबर का नाला उफान मारता रहा। स्टेशन रोड़, देशनोक रोड़ सुभाष क्लब के आगे बरसाती पानी का भराव हो गया है जिससे आवागमन में आमजन को परेशानी हुई। दियातरा संवाददाता के अनुसार : गांव में लगातार तीन दिन बारिश हुई। लगातार तीन दिन में कभी रिम झिम तो कभी तेज रफ्तार से बरसात बरसी। इससे किसानों के चेहरों पर रौनक छा गई। बारिश के कारण गांव की गलियों और मोहल्लों में पानी ही पानी हो गया। ग्रामीणों का मानना है कि इस बार अच्छा जमाना होगा।
बीकानेर में दीवार ढहने से एक की मौत
बीकानेर में शनिवार रात एक मकान की दीवार गिरने से 75 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। बीकानेर में बारिश के चलते बुजुर्ग अपने जर्जर घर से बाहर आ रहा था, तभी एक तरफ से दीवार उसी पर आ गिरी। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार तेलीवाड़ा के न्यारियों के मोहल्ले में रहने वाले 75 साल के गुलाम मोहम्मद बारिश के चलते घर से बाहर आ रहे थे। न्यारियों के मोहल्ले का ये मकान जर्जर स्थिति में था। इस दौरान मकान गिरने का डर था। लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण बुजुर्ग रात में घर से बाहर निकल रहे थे कि अचानक एक दीवार उन पर ही आ गिरी। बताया जा रहा है कि घर के अंदर रखा सामान बाहर ला रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। सिर सहित शरीर के अनेक हिस्सों पर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें पीबीएम अस्पताल भी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर अब भी मलबा पड़ा हुआ है। बीकानेर शहर में बारिश के सीजन में मकान गिरने का सिलसिला जारी रहता है। नगर निगम ने कई बार सर्वे भी किया लेकिन मकान खाली करवाने और उन्हें गिराने की कार्रवाई नहीं हो पाई। पिछले दिनों मॉर्डन मार्केट के पास अग्रवाल क्वार्टर में भी एक मकान की छत गिर गई थी।