बीकानेर के खाजूवाला से 100 किलोमीटर दूर राफेल ने दागी मिसाइल, चश्मदीदों ने बयां किया हमले का आंखों देखा हाल
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ बड़ी एयर स्ट्राइक की है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सेना ने मिसाइलें दागकर हमला किया है। सेना ने बुधवार तड़के बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 जगहों पर कार्रवाई की गई है। भारतीय वायुसेना ने खाजूवाला और अनूपगढ़ से 100 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर मिसाइलें गिराकर उसे तबाह कर दिया। बताया जा रहा है कि बीकानेर जिले के खाजूवाला से एक राफेल ने उड़ान भरी है। दरअसल, बांधनू, मोमासर, उदरासर, सुरंजासर आदि गांवों और आस-पास के इलाकों में जोरदार धमाके की आवाज सुनने के बाद रात से ही लोगों ने एक-दूसरे को फोन करना शुरू कर दिया था।
#WATCH | #OperationSindoor | Visuals/Audio of fighter jets at a forward location in Rajasthan (exact location not being disclosed) pic.twitter.com/bQpfmdfTHr
— ANI (@ANI) May 6, 2025
जिसके बाद हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने जोधपुर आने-जाने वाली सभी फ्लाइट दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं। वहीं, इंडिगो की बीकानेर और जोधपुर आने-जाने वाली फ्लाइट भी प्रभावित हुई हैं। इससे पहले मंगलवार रात करीब 2 बजे जैसलमेर-बाड़मेर के कई इलाकों में लड़ाकू विमानों की आवाजें सुनी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले तो लगा कि भारत कोई अभ्यास कर रहा है, लेकिन एयर स्ट्राइक की जानकारी मिलने के बाद लोग काफी खुश हैं।
आतंकी ठिकानों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया था
जानकारी के मुताबिक, बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार ट्रेनिंग सेंटर चिन्हित किए गए थे। जहां बच्चों और युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद उन्हें एडवांस ट्रेनिंग के लिए पीओके भेजा जाता है। यहां से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर जैश-ए-मोहम्मद ट्रेनिंग कैंप चला रहा है। हालांकि, पाकिस्तान शरीफ ने आतंकी ठिकानों को नागरिक आबादी वाला बताया है।
इन 9 ठिकानों पर की गई कार्रवाई
पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। साथ ही भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, सवाई, बिलाल, कोटली, बरनाला, सरजाल और महमूना में हवाई हमले किए हैं।
