Bikaner में अग्निवीर बनने के लिए ठंडी हवाओं में शारीरिक परीक्षण
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, सेना में अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को कड़ाके की सर्दी के बीच कठिन शारीरिक परीक्षा देनी होगी। उन्हें सुबह-सुबह दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा उन्हें अपनी आंख और कान ठीक होने का प्रमाण भी देना होगा। सेना भर्ती के लिए 1 से 9 फरवरी तक हजारों युवा बीकानेर पहुंचेंगे। इस दौरान युवाओं को सर्दी से बचाने के लिए बीकानेर नगर निगम न केवल हीटर की व्यवस्था करेगा, बल्कि ब्लोअर भी लगाएगा।
सेना भर्ती रैली 1 से 9 फरवरी तक
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 1 से 9 फरवरी तक सेना भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इस भर्ती में बीकानेर और आसपास के दस जिलों के युवा भाग लेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) रमेश देव ने बताया कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से भर्ती से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर तैयारियां समय पर पूरी करेंगे। सर्दी के मौसम को देखते हुए नगर निगम भर्ती स्थल पर हीटर और ब्लोअर उपलब्ध करवाए। नगर निगम एवं यूआईटी द्वारा परीक्षा स्थल एवं ट्रैक की सफाई, मोबाइल शौचालय, फायर ब्रिगेड, पार्किंग एवं लाइट व्यवस्था, आवश्यकतानुसार टेबल-कुर्सियां, टेंट एवं जनरेटर सेट से संबंधित सम्पूर्ण व्यवस्थाएं की जाएंगी।
शहर में की जाएंगी व्यवस्थाएं
एडीएम ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्टेडियम के अंदर एवं बाहर आवश्यक बल तैनात किया है तथा रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड, टैम्पो स्टैण्ड, धर्मशालाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। परिवहन, रोडवेज एवं यातायात विभाग भर्ती रैली स्थल के पास यातायात की समुचित व्यवस्था करेंगे। अभ्यर्थियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त बसों एवं ऑटो रिक्शा की व्यवस्था रहेगी।
पीडब्ल्यूडी एवं जिला खेल अधिकारी रैली ट्रैक को निर्धारित मानकों के अनुसार तैयार करेंगे तथा ऊंची कूद के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा स्टेडियम ग्राउंड में शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों एवं दस्तावेजों के सत्यापन के लिए अनुभवी व्याख्याताओं की नियुक्ति की जा रही है। उरमूल डेयरी द्वारा भर्ती स्थल पर पेयजल के लिए टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी। विद्युत विभाग द्वारा रैली एवं अन्य स्थलों पर विद्युत एवं पीडब्ल्यूडी सप्लाई लाइनों का निरीक्षण किया जाएगा।